प्रतिभा सम्मान समारोह में अस्सी  मेधावी छात्र हुए सम्मानित

0
74

अवधनामा संवाददाता

इटावा दिगंबर जैन विकास समिति के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी के निर्माण महोत्सव पर 19 वा प्रतिभा सम्मान समारोह कटरा सेवा कली नया शहर पर आयोजित किया गया जिसमें जैन समाज के हाई स्कूल इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह राम शरण गुप्ता एमपी सिंह तोमर सर्वेश चौहान रंजीत वर्मा ने मेधावी छात्रों को प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र एवं पट्टा पहनाकर सम्मानित किया समिति के प्रदेश परम संरक्षक पंडित महेंद्र कुमार जैन प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन जैन प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज जैन जिला अध्यक्ष अजीत बाबू जैन जिला महामंत्री नवनीत जैन जिला कोषाध्यक्ष श्रेयांश जैन ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने  108 परम पूज्य मुनि]अमित सागर जी महाराज के चित्र के समीप दीप जलाकर शुभारंभ किया कार्यक्रम में जयकुमार जैन शांत प्रकाश जैन दिनेश चंद जैन सुभाष चंद जैन मेजर संजू जैन ठेकेदार रंजीत कुशवाहा युवा जिला महामंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला मंत्री इकरार अहमद ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कुमारी श्रेया जैन कुमारी अन्या जैन कुमारी आकांक्षा जैन हर्ष जैन ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सर्वोच्च सम्मान दिया गया इस अवसर पर योगेंद्र जैन सर्वेश जैन नवनीत जैन नवीन जैन शैलेंद्र जैन संदीप जैन नवनीत जैन बबुआ विमलेश कुमार जैन महावीर प्रसाद जैन अनिल जैन अहिंसा तरुण जैन हीरालाल जैन गुलाब चंद जैन आनंद बाबा जैन विजय जैन बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here