अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। लाइफ लाइन फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित लाइफ लाइन एजूकेशनल इंस्टिट्यूट सर्वेदा आजमगढ़ में लैम्प लाइटिंग एवं औथ सेरेमनी कार्यक्रम के साथ-साथ नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल स्वास्थ क्षेत्र की जननी होती है। किसी भी हास्पिटल की सफलता इस पर निर्भर करती है कि उस हास्पिटल में डाक्टर के साथ-साथ कितने अच्छे पैरामेडिकल स्टाफ है, साथ ही उन्होने चिकित्सा शिक्षा के व्यवसायीकरण को बन्द कर अच्छी एवं सर्वाेत्म परिक्षण देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस संस्थान से उत्तीर्ण विद्यार्थी भविष्य में समाज की सेवा देने के लिए उपलब्ध रहेगे।
विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आई0 एन0 तिवारी जी ने कहा कि नर्सिंग डिपार्टमेन्ट स्वास्थ क्षेत्र में एक अहम कड़ी है और यहा इन बच्चो को उचित मार्ग दर्शन प्राप्त हो रहा है।
संस्था के चौयरमैन डा0 अनूप कुमार सिंह ने फ्लोरेन्स नाइटेगंल एवं ओथ सेरेमनी के महत्व को बताया एवं बच्चों को पढाई के साथ-साथ प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। संस्था के निदेशक डा0 पीयूष कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी संस्था नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के क्षेत्र में उच्च कोटी की शिक्षा एवं प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबध्य है एवं पैसा कर रही है। संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमति पूजा जी ने बच्चों के रेगुलर क्लासेस एवं उनके अनुशासन के बार में बताया।
इस कार्यक्रम में डा0 गायत्री कुमारी, डा0 सुमन यादव, डा0 अभय यादव, डा0 विभा गोयल, डा0 हेमबाला, पंकज चौबे, वरुण राय, मति फरिदा पिन्टू वर्मा, विजय वर्मा, योगेन्द्रा सिंह आदि उपस्थित रहे।