केन्द्रीय विद्यालय,सी.डब्लू. एस.,जयंत में बाल वाटिका(प्री प्राइमरी) कक्षाओं का हुआ शुभारंभ

0
129

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की केंद्रीय कर्मशाला(सीडबल्यूएस), जयंत में संचालित केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अनुपालन करते हुए बालवाटिका (प्री प्राइमरी) कक्षाओं की शुरुआत की गयी है । अब यहाँ पर बालवाटिका एक, बालवाटिका दो एवं बालवाटिका तीन का संचालन किया जाएगा । इसके पूर्व में केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक से पढ़ाई की शुरुआत होती थी ।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली ने पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में कुल 50 केन्द्रीय विद्यालयों को प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के लिए चुना है जिनमें केंद्रीय विद्यालय सीडबल्यूएस का चयन भी किया गया है । केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से सभी पचास विद्यालयों में इन कक्षाओं का उद्घाटन किया था ।
गुरुवार को ही केन्द्रीय कर्मशाला,जयंत के महाप्रबंधक एवं केन्द्रीय विद्यालय,जयंत के विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में कक्षाओं का शुभारंभ किया गया । इस दौरान श्री संजय कुमार ने विद्यालय में बालवाटिका की शुरुआत पर खुशी जाहिर की और कहा कि इन कक्षाओं के शुरू होने से एनसीएल कर्मियों व आस पास के गाँव  के बच्चों को मनोरंजन के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी ।
श्री कुमार ने तीनों कक्षाओं में जाकर बच्चों के साथ वार्तालाप किया और संगीत,खेल एवं अन्य नवाचारी विधियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की प्रशंसा की | विद्यालय के प्राचार्य ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शुभाशीष दिया ।
बालवाटिका कक्षाओं सहित आस पास के परिसर को कला शिक्षक श्री अशोक कुमार एवं अन्य शिक्षकों के मदद से बड़ी खूबसूरती के साथ सजाया गया है जो नन्हें मुन्ने बच्चों को विद्यालय में आने और नयी चीजें सीखने के लिए प्रेरित करेगा ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here