अवधनामा संवाददाता
50400 रुपये व बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद
ललितपुर। पांच दिन पहले निकटवर्ती ग्राम दैलवारा निवासी निर्बल पुत्र बालमुकुन्दी ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को देते हुये दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार लोगों पर करीब ड़ेढ़ लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुये कोतवाली पुलिस ने धारा 392 में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने अधीनस्था को जल्द से जल्द मामले का पटाक्षेप करने के निर्देश जारी किये थे। इसी क्रम में एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन कर लूट प्रकरण के खुलासे का जिम्मा सौंपा गया था।
मामले में एएसपी अनिल कुमार व सीओ सिटी अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में कार्य करते हुये पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ के थाना बोडा के ग्राम गढिय़ा निवासी कालू पुत्र बनवारी सिसौदिया सांसी (घुमन्तू जाति) को ग्राम सिलगन से करीब 300 मीटर आगे राजघाट रोड से हिरासत में लिया। पकड़े गये बदमाश के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त की गयी मोटर साइकिल होण्डा साइन बिना नम्बर प्लेट की के अलावा 50 हजार 400 रुपये बरामद किये। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुये पत्रकारों को बताया कि पुलिस की पूछताछ के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी कालू ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में लूटपाट की घटना को उसने अपनी साथी हाकम पुत्र कल्लू सांसी नि. गुलखेडी थाना बीडा जिला राजघढ म.प्र. के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस टीम दूसरे आरोपी हाकम की सरगर्मी से तलाश कर रही है। उक्त व्यक्ति सांसी घूमन्तू जाति के सदस्य हैं जोकि घूम फिरकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। बदमाश को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, सिविल लाइन चौकी प्रभारी उ.नि.पंकज माथुर, सिविल लाइन चौकी उ.नि.कोमल चौधरी, हे.कां.रामनरेश व कां.जीशान शामिल रहे।