अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। योगी सरकार द्वारा अयोध्या में आयोजित भव्य दीपोत्सव को लेकर शहर गुलजार हो चुका है आम जनमानस उत्साहित है वही रेहड़ी पटरी व दुकानदार भी दुकान सजा के बैठ चुके हैं दीपोत्सव को लेकर शहर के बाजारों में लोग खरीदारी कर रहे हैं। जिससे बाजार में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गई है। इस वर्ष भव्य दीपोत्सव लेकर आमजन में काफी उत्साह नजर आ रहा है। जिससे दुकानदार बाजारों में अपनी दुकानों के बाहर सामान सजाकर बैठे हैं। जिसे देखकर ग्राहक दुकानों पर खरीदारी करने लगे है। सर्राफा बाजार में भी महिलाओं और पुरुषों की ग्राहकी देखी जा सकती है।आभूषणों की दुकानों पर लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीद रहे हैं। रेडिमेड कपडों की दुकानों पर भी युवाओं की अच्छी खासी भीड़ दिख रही है। दीपोत्सव पर्व को लेकर रेडिमेड कपडे की दुकानें सुबह जल्दी ही खुल जाती है तथा ग्राहकों की वजह से दुकानें देर रात तक खुल रहती है। इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिक की दुकानों पर भी लोगों अपनी पंसद का सामान देखकर कुछ एडवांस से बुक करवा चुके है। बुक किए हुए सामान को ग्राहक शुभ मुहूर्त में उठा रहे है। कुम्हार भी दिनरात मिट्टी के दीपक और अन्य आइटम बनाने में लगे है। सौन्दर्य प्रसाधन की दुकानों पर भी महिलाओं और युवतियां सामान खरीदती देखी जा रही। ब्यूटी पार्लर पर भी युवतियों की एडवांस बुकिंग चल रही है। बाजार तथा सडक़ किनारे जगह जगह पटाखों की दुकान लग गई
व्यापारियों से बातचीत की गई है उन्होंने बताया है कि जब से योगी सरकार दीपोत्सव मना रही है तब से हम लोग के बिजनेस काफी इजाफा हुआ है। नवीन मंडी अयोध्या पर मूर्ति, लाई -चूड़ा बेचने वाले राजन गुप्ता ने बताया दीपोत्सव से अयोध्या में भारी भीड़ होती है जिससे हम लोगों की अच्छी खासी कमाई हो जाती है योगी सरकार द्वारा अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम होता है जो गौरव की बात है विश्व पटल पर अयोध्या को स्थापित करना योगी सरकार का सराहनीय कार्य है। वहीं मूर्ति बेचने वाले श्री राम गुप्ता ने कहा धनतेरस पर मूर्ति वाह सात सज्जा के सामान ग्राहकों द्वारा क्रय किया जाता है जिससे अच्छी खासी आमदनी हो जाती है सरकार द्वारा अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाना आम जनमानस उत्साहित है
Also read