केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने सीएचसी बड़ागांव में लिया कोल्ड चेन का जायजा

0
102

 

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में कोल्ड चैन का जायजा लिया तथा वैक्सीन वितरण रजिस्टर रिकार्ड आईएलआर, डीप फ्रीजर और कोल्ड बॉक्स का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सूरज कनेरिया के हेड आंफ डिपार्टमेंट कम्युनिटी मेडिसिन एलएलआर मेडिकल कॉलेज मेरठ की डाक्टर प्रोफेसर तनवीर ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव का निरीक्षण करते हुए वैक्सीन के रखरखाव, उपलब्ध वैक्सीन के अभिलेख, वैक्सीन के वितरण के अभिलेख, आईएलआर, डीप फ्रीजर और कोल्ड बॉक्स आदि को देखकर उक्त सम्बन्ध में जानकारी हासिल किया केंद्रीय टीम ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ राजीव सिंह ने टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके पूर्व टीम के दोनों सदस्यों को सीएचसी अधीक्षक ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
इस मौके पर सीएचसी बड़ागांव अधीक्षक डॉ संजीव कुमार, चिकित्सा अधिकारी सर्वेंद्र कुंवार सिंह, डीएमसी नितिन खन्ना, कोल्ड चेन मैनेजर मोहम्मद इस्माइल,बीएमसी श्रीमती सपना रस्तोगी, आईओ पंकज कुमार, श्रीमती शची यादव, उमंग मेहरोत्रा सहित विभाग के लोग मौजूद थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here