अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज, बाराबंकी। बाढ़ क्षेत्र के हालातों को देखने पहुंची प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग की बीना कुमारी मीणा के समक्ष बाढ़ पीड़ितों ने स्वयं की दर्द भरी बातें रखीं।मकान समा जाने, तो किसी ने अरसे से बंधे पर जिंदगी गुजारने की बात कही।जबकि बाढ़ पीड़ित रामकुमार व रामू ने कहा कि पानी के तेज बहाव से मुख्य सड़क मार्ग कट गई है। अगर ये बन जाएं, तो काफी दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी। कुछ पीड़ितों ने ये भी बताया, कि अगर बांधे के उस पार बसा दिया जायें। तो हमेशा के लिए बाढ़ दर्द से मुक्ति मिल सकती है।यही नहीं तटबंध पर बसें लोगों का हाल भी जाना।अंत में उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि शीध्र ही आप लोगों के दर्द को निजात दिलाने का प्रयास करुंगी।उन्होंने गांवों वालों से पूछा कि कोटे से खाद्यान्न समय पर ही मिल रहा।तो बाढ़ पीड़ितों ने कहा मिल रहा है। तटबंध पर उपस्थित डीएसओ राकेश तिवारी से बोलें, सभी का ख्याल रखना। निरीक्षण के चलते हो वितरित हो रहे राशन किटों की जानकारी ली।एसडीएम रामनगर तान्या ने उन्हें बताया कि दूसरी बार किटें वितरित हो रही है जो कि सात दिनों के अंतराल पर दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ एकता सिंह व सीएमओ डा.अवधेश यादव बीडीओ प्रभारी बीके मोहन और एडीओ पंचायत ऋषिपाल सिंह,नायब तहसीलदार अभिषेक यादव संग जिले, क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।
Also read