प्राधिकरण सचिव ने किया वृद्धाश्रम एवं बाल गृह बालिका का निरीक्षण

0
109

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तगर्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश बबीता रानी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व न्यायिक अधिकारी श्रीमती सुमिता द्वारा राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन छुटमलपुर, वृद्धाश्रम फतेहपुर, छुटमलपुर एवं बाल गृह बालिका पुष्पाजंली विहार जनता रोड का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित पाई गई। रसोईघर में दोपहर का भोजन तैयार था। इस आश्रय गृह में कुल निवासित संवासिनियों के हिसाब से भोजन अपर्याप्त पाया गया। सचिव ने पर्याप्त मात्रा में भोजन तैयार करने के निर्देश दिये। सचिव ने वहां रहने वाली संवासिनियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। कुछ संवासिनियों ने स्कूल जाने की इच्छा जताई। इस सम्बन्ध में अधीक्षिका को निर्देश दिये गये कि वे जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला विधालय निरीक्षक को इस सम्बन्ध में पत्र लिखें ताकि संवासिनियों को शिक्षा प्राप्ति में कोई अवरोध न रहे और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को इच्छुक संवासिनियां जो पढना चाहती है उसकी सूची भेजे। सचिव ने प्रचलित सरकारी योजनाओं के बारे में उनको जागरूक किया ताकि वह उन योजनाओं का हर संभव लाभ उठा सके।
अधीक्षिका ने सचिव को अवगत कराया कि 71 में सं 34 संवासिनियों के पुर्नवासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होने विवाह द्वारा संवासिनियों के पुर्नवासन की बात बताई। राजकीय पश्चातवर्ती संगठन में शिक्षण हेतु नियुक्त अध्यापिका निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाई गई। जनता रोड स्थित बालिका गृह में भी सचिव ने निरीक्षण किया। वहां बालिकाओं से बातचीत की और बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण हेतु प्रेरित किया। बाल गृह बालिका पुष्पाजंली विहार में साफ-सफाई, स्वास्थ्य परीक्षण व भोजन की व्यवस्था सही पाई गई और आश्रय गृह की अधीक्षिका ने सचिव को किसी समस्या से अवगत नही कराया। इसी क्रम में छुटमलपुर स्थित वृद्धाश्रम के औचक निरीक्षण में सचिव ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। वृद्धाश्रम में कुल 78 बुजुर्ग निवासरत है किन्तु पेंशन का लाभ 54 बुजुर्ग को ही मिल रहा ह।ै शेष के प्रार्थना पत्र ऑनलाईन भर दिये गये है जो वृद्व पेंशन के हकदार है और उन्हे पेंशन प्राप्त नही हो रही है उनकीें सूची प्राप्त कराने के निर्देश दिये ताकि योजना का लाभ, लाभार्थियों तक पहुच सकें। निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम के प्रभारी अवकाश पर पाये गये। शेष कर्मचारी व केयर टेकर उपस्थित मिले।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here