अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। एसोसिएशन ऑफ स्पोर्ट्स फिजिक एंड बॉडी बिल्डर्स और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान मंे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मिस्टर सहारनपुर सुमित चौधरी और राहत को 5100 रुपये और 10,000 रुपये पुरस्कार के साथ 6 माह तक डाइट सप्लीमेंट्स की स्पॉन्सरशिप भी दी गई और अपने भार वर्ग में जीतने वाले खिलाड़ियों को 2100 रुपये के साथ वाले ढेरों उपहार प्रदान कर उनकी हौंसला अफजाही की गई।
जनमंच में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि नगर विधायक राजीव गुंबर और महापौर संजीव वालिया, एमएलसी शाहनवाज खान शब्बू ने किया। एसोसिएशन के सचिव सुहैल राणा और क्रीड़ा भारती के संयोजक रविकांत धीमान ने बताया प्रतियोगिता को दो टाइटल में किया गया एक मिस्टर एब्सोल्यूट सहारनपुर और दूसरा मिस्टर एक्सीलेंट ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप, जिसमे मिस्टर सहारनपुर बने सुमित चौधरी और राहत को 5100 रुपये और 10,000 रुपये पुरस्कार के साथ 6 माह तक डाइट सप्लीमेंट्स की स्पॉन्सरशिप भी दी गई और अपने भर वर्ग में जीतने वाले खिलाड़ियों को 2100 रुपये के साथ वाले ढेरों उपहार दिए गए। पहली बार सहारनपुर में एक साथ इतने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मिस्टर वर्ल्ड अनुज तालीयान, मिस्टर एशिया ओवरऑल यतिंदर सिंह, मिस्टर वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट जावेद खान और मिस एशिया संजना दलक एक स्टेज पर रहे। संस्था के सचिव सुहैल राणा और क्रीड़ा भारती के रविकांत धीमान और अमनदीप यादव ने बताया कि सहारनपुर के फिटनेस के खिलाड़ी संदीप यादव को भी प्रतियोगिता के दौरान एक कंपनी से स्पॉन्सरशिप दिलाई गई है और बहुत जल्द ज़िले का एक और खिलाड़ी रेलवे में नोकरी पाने वाला है, जिसके लिए संस्था प्रयासरथ है। प्रतियोगिता में जज पैनल में लखनऊ से आए यूपी के अध्यक्ष साजिद अहमद, चंडीगढ़ से उत्तर भारत के सचिव सूरज भान, मेरठ के सचिव श्यामवीर, गाजियाबाद के सचिव विजय बहादुर नेहरा रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस नेता जावेद साबरी, हिंदू जागरण मंच से संजू पाल, भाजपा युवा नेता जतिन सचदेवा, ओलंपिक संघ के मंडल सह सचिव अमनदीप यादव, काशिफ़ खान, अज़ीम रज़ा आदि मौजूद रहे।
Also read