कप्तानगंज सीएचसी परिसर में जलजमाव, परेशानी

0
97
अवधनामा संवाददाता
कप्तानगंज, कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में बुधवार को हुई बारिश से परिसर में जलजमाव हो गया। जल निकासी की व्यवस्था न होने से हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे चिकित्सकों एवं मरीजों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सड़क निर्माण हुआ था जो काफी ऊंचा हो गया है जिससे हल्की सी बारिश होते ही सीएचसी परिसर में जलजमाव हो जाता है, लेकिन विभाग इस मामले को लेकर से4 अनभिज्ञ है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रितेश कुमार सिंह ने बताया कि जलनिकासी को लेकर विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय विधायक को अवगत करा दिया गया है, जल्द व्यवस्था दुरुस्त कर लिया जायेगा। बता दें कि सीएचसी में लगातार हो रही जलजमाव से जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है। विभाग समय रहते जलनिकासी की व्यवस्था नही कराता है लोग डेंगू, इंसेंफेलाइटिस जैसे खतरनाक बीमारियों के जद में सकता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here