अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। पल्हरी चौराहा स्थित एसके ट्रैक्टर्स प्रतिष्ठान पर सोमवार को कस्टमर लकी ड्रा का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राहकों ने बढ़ चढक़र प्रतिभाग करने के साथ ही जमकर खुशी का इजहार किया। लकी ड्रा के मुख्य विजेता ब्लाक सूरतगंज के ग्राम हथोईया निवासी गिरीश कुमार अवस्थी रहे, जिन्हे पुरस्कार स्वरूप ट्रैक्टर दिया गया। इनके अलावा जगमोहन को सोने का सिक्का तथा अन्य दो दर्जन लोगों में रोटावेटर, बाइक, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, मिक्सर ग्राइंडर व अन्य उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन कंपनी के अधिकारी कश्यप पांडेय ने किया तथा इस मौके पर बाराबंकी से डीलर सुनील मिश्र के अलावा सभी सोनालिका स्टाफ उपस्थित रहा।
0