सलमानी समाज की बैठक में शिक्षा की जरूरत पर दिया जोर

0
212

 

 

अवधनामा सांवाददाता

बाराबंकी। सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक विशाल मेगा मार्ट के सामने, फराज मार्केट, बाराबंकी में जिलाध्यक्ष मो. जुबेर सलमानी की अध्यक्षता में हुई।
जिसमे बाराबंकी शहर के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला महामंत्री आलम सलमानी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना समाज आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है इसकी वजह शिक्षा का अभाव है। हम सभी सलमानी और सविता भाइयों को शिक्षा पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है जिससे समाज शिक्षित और जागरूक हो सके और अपने हकों की लड़ाई खुद लड़ सके। और हमारे सविता व सलमानी भाइयों को एक प्लेट फार्म पर मजबूती से आकर गंगा जमुनी तहजीब के तहत एकता की मिसाल कायम कर अपने समाज को जाति सूचक शब्दों से छुटकारा दिलाना ही असल मकसद है। जिससे हमारी बिरादरी को भी समाज में इज्जत व बराबरी मिल सके।इस मौके पर कारी अजीम सलमानी,मुस्ताक सलमानी, कलीम सलमानी, बबलू कुमार ठाकुर, हसन सलमानी, हिदायत सलमानी (हादी), अब्बुल हसन सलमानी,गुलाम रसूल सलमानी, वसीम सलमानी,हाफिज अनस सलमानी,मकसूद सलमानी,वकील सलमानी,हसीन सलमानी,मुईन सलमानी,इसराइल सलमानी, अतीक सलमानी,रिजवान सलमानी, राजू शर्मा, रामकिशोर शर्मा,अनीस सलमानी व काफी तादाद की संख्या में सलमानी और सविता भाई मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here