अवधनामा सांवाददाता
ललितपुर। सत्ताईस सितम्बर की शाम करीब पांच बजे कोतवाली महरौनी के ग्राम धवारी से पुतली घाट पर ग्राम वीर निवासी गोवद्र्धन तिवारी पुत्र स्व.महादेव प्रसाद की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में सड़क दुर्घटना दिखाते हुये मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन जांचोपरान्त मिले साक्ष्यों से स्पष्ट हो गया कि गोवद्र्धन की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुयी थी, बल्कि उसे बुलैरो गाड़ी से बार-बार रौंदकर मौत के घाट उतारा गया था। मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को हिरासत में लिया है।
बताया गया है कि एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन, एएसपी अनिल कुमार व सीओ महरौनी केशवनाथ के कुशल पर्यवेक्षण में बीते दिनों दर्ज हुये धारा 304 व 120 बी के मामले में जांच की जा रही थी। मामले की जांचोपरान्त पाया गया कि थाना बानपुर क्षेत्र के ग्राम वीर निवासी गोवद्र्धन तिवारी पुत्र स्व.महादेव प्रसाद की हत्या बुलैरो गाड़ी से बार-बार रौंदकर की गयी थी। मामले में साक्ष्यों के आधार पर धारा 304 को लोप कर धारा 302/34 की बढ़ोत्तरी की गयी। इस मामले में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम ने भ्रमणशील रहते हुये ग्राम खितवांस स्थित गैस गोदाम के पास से अभियुकत सूरज सिंह व सुजान सिंह पुत्रगण कैलाश यादव, मनोहर पुत्र कूरे कुशवाहा और प्यारेलाल कुशवाहा पुत्र दुर्जन कुशवाहा को हिरासत में लिया है। पकड़े गये सूरज यादव व सुजान यादव का लम्बा आपराधिक इतिहास पुलिस द्वारा बताया गया है। अभियुक्तों को हिरासत में लेने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक रक्षपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, उ.नि.दिलीप कुमार सिंह, हे.कां.योगेन्द्र सिंह चौहान व कां.मन्तेश सिंह शामिल रहे।