मुलायम सिंह यादव की स्मृति मे 21 अक्टूबर को सपा करेगी तीनो विधानसभाओं मे छतजलि श्रद्धांजलि सभा

0
63

 

अवधनामा सांवाददाता

प्रयागराज : समाजवादी पार्टी महानगर की एक आवश्यक बैठक चौक महानगर कार्यालय पर निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व निर्वतमान महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे सपा संरक्षक पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्मृति मे 21 अक्टूबर को पूरे परदेश मे होने वाली छतजलि सभा ,आगामी नगर निकाय चुनाव व सदस्यता अभियान को और वृहद रुप देने पर कार्यकर्ताओं से सुझाव के साथ चर्चा की गई।महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आगामी 21 अक्टूबर को प्रदेश हर ज़िले की प्रत्येक विधानसभाओं मे छतजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज मे उनके योगदान पर चर्चा भी की जायगी।वही आगामी नगर निकाय चुनाव को भी सपा हल्के मे नहीं लेगी।श्री इफ्तेखार के अनुसार पूर्व के अस्सी वार्ड के साथ नए परिसीमन के बाद बढ़ी सीटों पर भी शतप्रतिशत जीताऊ प्रत्याशी जो भाजपा को पटखनी देने मे सक्षम होंगे ऐसे प्रत्याशीयों को सपा इस बार पार्षदी का टिकट देगी।महासचिव रवीन्द्र यादव ने बताया की सदस्यता अभियान जो पूर्व चल रहा था जो मुलायम सिंह यादव की अस्वस्थता और निधन के कारण रुक गया था उसे और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा ।कहा हमारा लक्ष्य सभी समाज के लोगों को समाजवादी निति से अवगत कराकर अधिक से अधिक लोगों को सपा का सदस्य बनाने पर है हमे बहोत हद तक सफलता मिल गई है और भी जल्द सदस्यता अभियान मे व्यापकता लाकर बढ़ाना ही हमारा ध्येय होगा।बैठक में।सर्व श्री इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,इसरार अंजुम ,मोइन हबीबी ,हरीओम साहू ,महबूब उसमानी ,मोहम्मद ग़ौस ,ओ पी यादव ,संतोष कुमार निषाद ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,मशहद अली खान ,पार्षद अनीस अहमद ,ज़फर खान डव्वा ,रमीज़ अहसन ,विनोद सोनकर ,हाजी सलामत उल्ला ,काशान सिद्दीक़ी ,विजय महतो ,विशाल निषाद ,संदीप कुमार ,अंकित पटेल ,रीता मौर्या ,रेनू गौतम ,भोला पाल ,अजय यादव ,शिवशंकर विश्वकर्मा ,राजेश कुमार पप्पू पासी ,मो०हामिद ,मो०हसीब ,मो०सऊद ,मो०शाकेब ,अजय यादव ,हर्षित कुशवाहा ,मोहम्मद अरशद ,मोहम्मद ज़ाहिद ,फय्याज़ अली ,महेन्द्र सिंह ,सालू पासी ,विवेक जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here