अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर,आजमगढ़। दीपावली छठ पूजा को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को पीस कमेटी की एक बैठक क्षेत्राधिकारी सौम्या सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नवागत एसडीएम सदर विमल कुमार दुबे सदर मौजूद रहे। दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी तरह की नई परंपराओं को जन्म नहीं होने दिया जाएगा। त्योहार मिलजुलकर के मनाएं पटाखे वाले व्यक्ति बिना लाइसेंस के अगर हुए तो उन्हें किसी भी कीमत पर बेचने नहीं दिया जाएगा वह मेरे ऑफिस से निर्गत लाइसेंस जारी कराने इसके साथ ही पटाखे बेचे। मूर्ति पंडालों सहित मूर्ति के साथ सज्जा एवं भीड़ को ध्यान रखने के साथ ही प्रशासन के जिम्मेदारीयो के साथ आयोजक मंडल की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी जो कि अपने पंडालों को सुरक्षित एवं सुगम बनाने के लिए रास्ता अख्तियार करें और पाडाल के ममीप 200 लीटर पानी व बालू का होना चाहिए जिससे किसी भी दुघटना से बचा जा सके अगर कहीं किसी प्रकार कि घटनाएं हो तो पुलिस को तत्काल सुचना दे।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिह,इओ प्रतिभा सिंह,जेई नपा महावीर भारती, जमाल प्रधान, राजन चौधरी, विनय, विनीत कुमार दुबे ,विनोद कुमार, लेखपाल अमित कुमार पांडे सहित ग्रामीण नगर के मुर्ति स्थापित करने वाले मौजूद थे।