शिविर में दिव्यांगों को उपलब्ध कराए गए कृत्रिम उपकरण

0
71

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा आयोजित दिव्यांग कैम्प आज सम्पन्न हो गया। कैम्प के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैम्प का शुभारंभ करते हुए कहा कि संस्था गत वर्षों से निरन्तर जरूरतमंद लोगों की सेवा सहायता कर अनुकरणीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि तरुण मित्र परिषद ने ललितपुर जिले में 5 दिव्यांग लगाकर सैंकड़ों दिव्यांगों  को सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहयोग किया है। सुरेश बाबू जैन एड ने कार्यक्रम में अध्यक्षता की। संस्थापक व महासचिव अशोक जैन, संगठन सचिव राकेश जैन, रविन्द्र जैन व सुरेश बाबू जैन ने क्षेत्रपाल मंदिर में विराजमान मुनि पुंगव सुधासागर से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में जिन जरूरतमंद दिव्यांगों का 2 अक्टूबर को चयन कर नाप लिया गया था आज उन सभी 70 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग हाथ व पैर, पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, ऑर्थोशूज, स्टिक, बैसाखियां आदि और 25 श्रवण बाधित बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराए गए। विशेष उल्लेख है कि कुछ बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतु परिषद की एक टीम ने स्थानीय वृद्धाश्रम जाकर चयन किया था। इस दौरान समकित जैन, राकेश जैन, रविन्द्र जैन, प्रांजली जैन, रवि राजा, शशांक जैन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here