मेजा पहाड़ी पर बम फटने के घटनास्थल का एसएसपी ने किया निरीक्षण

0
69

 

 

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज । मेजा पहाड़ी पर शुक्रवार की दोपहर बम फटने की चपेट में आने से भेड़ चरा रहे दो चरवाहे घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सुचना पर मेजा पुलिस पंहुची और जांच मे जुट गई। प्रयागराज एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बम डिस्पोजल दस्ता को भी बुलाया गया।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी लखनलाल और बिगहना के रहने वाले विशाल पाल मेजा पहाड़ी पर शुक्रवार की दोपहर भेड़ों को चराने गए थे। इसी दौरान उनका झाड़ियों में एक छोटा डिब्बा दिखा। उन्होंने डंडे से डिब्बे को जैसे ही उठाया, उसमें विस्फोट हो गया। जिससे दोनों घायल हो गए। धमाका सुनकर कुछ दूर पर मौजूद अन्य चरवाहे मौके पर पहुंचे। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। सूचना पर मेजा पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद अधिकारियों को सूचित किया। सुचना पर एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन किया। एसएसपी के मुताबिक अभी तक की छानबीन में पता चला है कि कुछ लोग जंगली सुअर के शिकार के लिए छोटी डिब्बी में विस्फोटक भरकर रखते हैं। इसके ऊपर पान का पत्ता लपेट देते हैं ताकि सुअर इसे खाने की कोशिश करें और बम फटने से जब वह घायल हो तो आसानी से उसका शिकार किया जा सके। वहीं बम डिस्पोजल दस्ते व फोरेंसिक टीम के द्वारा पहाड़ी पर कांबिंग की जा रही है। एसएसपी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा मे जाकर घायलों से मिले और उनका हाल जाना।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here