अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं आर्बीट्रेशन मामलों की विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा। इसके साथ साथ 09, 10, एवं 11 नवम्बर 2022 को फौजदारी के लघु शमनीय वादों की विशेष लोक अदालत का भी आयोजन निश्चित किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद की समस्त तहसीलो में भी आयोजित की जायेगी।
नोडल अधिकारी व अपर जिला जज महेश कुमार एवं सचिव श्रीमती सुमिता ने बताया कि जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहारनपुर श्रीमती बबीता रानी के मार्गदर्शन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एनआई अधिनियम धारा 138 के तहत, धन वसूली के मामले, श्रम और रोजगार विवाद मामले, बिजली पानी के बिल और अन्य बिल भुगतान के मामले, रखरखाव के मामले, तलाक को छोडकर वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण के मामले, राजस्व मामले आदि वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जायेगें। यदि कोई पक्षकार अपना वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराना चाहता है तो वह सम्बन्धित न्यायालय में अपना प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर वाद नियत करा सकता है।