पोस्टर प्रतियोगिता में ज्योति ने प्रथम स्थान किया प्राप्त

0
96

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित रचनात्मक पोस्टर बनाये गये। प्रतियोगिता में ज्योति राज ने प्रथम, रश्मि ने द्वितीय व अमीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत एनएम प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में आयोजित रैली व पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजीव मांगलिक के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य श्रीमति शिवांका गौड़ के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समस्त छात्राओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित रचनात्मक पोस्टर बनाये गये। प्रतियोगिता में कुल 25 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे ज्योति राज ने प्रथम, रश्मि राज दद्वितीय तथा अमीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक द्वारा विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र व प्राइज का वितरण किया गया। समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रोत्साहन हेतु प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इस अवसर पर एएनएम प्रशिक्षण केंद्र जनपद सहारनपुर से एक रैली का आयोजन किया रैली का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में समस्त छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर निम्नलिखित नारे का उच्चारण किया गया हम सबने मिलकर ये ठाना है मानसिक स्वास्थ्य को अपनाना है समस्त कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय यादव, डॉ० सत्य प्रकाश मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ से साइकोथेरेपिस्ट अंशिका सिंह, विभु प्रताप हरवेन्द्र कुमार, एनसीडी सेल से लोहित भारती, चेतन मदान तथा एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के ट्यूटर इंचार्ज विभा व हिमांशु द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here