नहर निर्माण में ब्लास्टिंग से खराब हुयी सब्जी की फसल

0
39

अवधनामा संवाददाता

 

ललितपुर। नहर निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा ब्लास्टिंग कराये जाने से फसल नष्ट होने का आरोप लगाते हुये किसान ने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग उठायी है। इस सम्बन्ध में पीडि़त किसान ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजते हुये कार्यवाही की मांग उठायी है।
डीएम को शिकायती पत्र भेजते हुये थाना बार क्षेत्र के ग्राम करमई निवासी सुखलाल पुत्र हल्कु कुशवाहा ने बताया कि वह अपनी आराजी पर सब्जी की पैदावार कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है। पीडि़त ने बताया कि वह वर्तमान में अपनी आराजी में बैंगन, टमाटर, प्याज, लहसुन, गाजर, सेम, मैथी, भिण्डी इत्यादि की बुवाई किये हुये है। साथ ही अमरूद, पपीता के पेड़ लगाये हुये हैं। बताया कि उसकी आराजी के निकट कचनौंदा बांध की नहर का निर्माण कार्य ठेकेदार अरविन्द द्वारा कराया जा रहा है। बताया कि नहर बनने के लिए ठेकेदार द्वारा ब्लास्टिंग करायी जा रही है। आरोप है कि नहर में ब्लास्टिंग कराये जाने से बड़े-बड़े पत्थर उछलकर उसकी सब्जियों पर गिर रहे हैं, जिससे सब्जी की फसल खराब हो रही है। पीडि़त ने बताया कि मामले की शिकायत करने पर ठेकेदार द्वारा गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह भी आरोप है कि नहर में ब्लास्टिंग के कारण उसकी फसल में करीब दो लाख रुपये की सब्जी खराब हो गयी है। पीडि़त ने मामले की शिकायत करते हुये जिलाधिकारी से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here