अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृट योगदान के लिए राम कृष्ण सेवा फॉउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष शीतला प्रसाद गुप्ता (आकाश) को बिहार के सारण जिले में राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान से अलंकृत कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आल इंडिया रोटी बैंक छपरा के चौथे स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में रोटी बैंक छपरा इकाई के अध्यक्ष रवि शंकर उपाध्यय कर कमलों से अंगवस्त्र, मेमोंटो व प्रमाणपत्र के साथ प्राप्त हुआ।
इस मौके पर समाजसेवा से जुड़े देश के 150 से ज्यादा समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।
इस सम्मान को श्री गुप्त ने उन उन रक्तदाताओ को समर्पित किया जिनके सहयोग व रक्तदान से अयोध्या जिले में निरन्तर रक्तदान की मुहिम जारी है और हर जरूरतमंदों को संस्था की ओर से खून मुहैया हो पा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि आकाश गुप्त खुद दुर्लभ ग्रुप बी निगेटिव के रक्तदाता है और 39 वर्ष की अवस्था में अब तक 43 बार ब्लड डोनेट कर चुके है। और वे पिछले 7 वर्षों में राम कृष्ण सेवा फॉउंडेशन के बैनर तले लगभग 50 रक्तदान शिविर लगा चुके है और संस्था के माध्यम से साढ़े चार हजार से ज्यादा मरीजों को ब्लड भी मुहैया करा चुके है।
रक्तदान के लिए इन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Also read