सुरेश यादव (अवधनामा संवाददाता)
अवधनामा ( चोपन/सोनभद्र )चोपन नगर स्थित गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज में इण्टर के छात्र/छात्राएं अब विज्ञान वर्ग से भी पढ़ाई कर सकेंगे । माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की तरफ से शिक्षा सत्र 2022-23 से विज्ञान वर्ग ( इण्टर ) की मान्यता कॉलेज को प्रदान की है । इसकी जानकारी कॉलेज के प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि दस वर्ष पहले ही गुरुद्वारा इण्टर कॉलेज को वाणिज्य संकाय एवं कला संकाय की मान्यता मिल चुकी है। विज्ञान वर्ग की मान्यता के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था । वर्षों की आस अब पूरी हो गई है । कॉलेज को विज्ञान वर्ग इण्टर की मान्यता मिलने पर प्रबंधक सतनाम सिंह और अध्यक्ष सरदार सुलक्खन सिंह ने हर्ष जताया । बता दें कि पहले चोपन में सिर्फ रेल कर्मचारी इण्टर कॉलेज को ही विज्ञान वर्ग की मान्यता थी । इण्टर में विज्ञान वर्ग से मान्यता लेने वाला दूसरा कॉलेज गुरुद्वारा इण्टर कॉलेज ही है । मान्यता को लेकर स्थानीय लोगो में हर्ष व्याप्त है कि अब उनके बच्चों को विज्ञान वर्ग में पढ़ाई करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
Also read