अवधनामा संवाददाता
पडरौना समेत जनपद के सभी क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जश्न-ए -मोहम्मदी का जुलूस
जगह-जगह लगाए गए स्टालों पर लोगों ने किया जलपान
कुशीनगर। पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्म दिन ईद-उल-मिलादुनबी पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय से लेकर कस्बों व ग्रामीण अंचलो तक गाजे बाजे के साथ मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया। जुलूस में शामिल बच्चे, बुढ़े जवान सभी उत्साहित नजर आएं। तथा मुस्लिम घरों में मिठे पकवान बना एक दूसरे में बांट कर खुशी का इजहार किया गया।
इस अवसर पर पडरौना नगर के छावनी, जमालपुर, खिरिया टोला, चिकटोली, कसेरा टोली, पवरिया टोला, हाथीसार मुहल्ला, राईनी मुहल्ला, साहबगंज के अलावा निकटवर्ती बलोचहा, सोहरौना, मंसाछापर, जोगीछापर, नन्दलाछापर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूम धाम से जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया। नगर के लगभग सभी मस्जिदों के पेश इमाम अपने अपने क्षेत्र की जुलूस की क साथ अगुआई कर रहे थे। कुछ युवा सजाये गये घोड़ों पर सवार थे तो हथिसार मोहल्ले के युवाओं ने 60 मीटर की तिरंगा, मक्का मदीना की फूल पत्तियों से सजाई गई झांकी आदि भी निकाली गई । जुलूस के साथ चल रहे युवाओं ने अपने हाथों में हरे रंग के इस्लामी परचम ले रखे थे। जिनके द्वारा जोश-खरोश के साथ इस्लामी नारे लगा खुशी की इजहार किया गया। जुलूस नगर के सुभाष चौके से होकर कोतवाली रोड, तिलक चौक, साहबगंज मुहल्ला होते हुए बावली चौक तक पहुचा, जहां उसका समापन हो गया। फिर वहां से लोग अपने घरों को लौट गए। इस अवसर पर विभिन्न लोगों और समाजसेवियों द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को लिए जलपान की व्यवस्था की गयी। इस क्रम मे स्थानीय थाने के मिश्रौली गांव में भी मुहम्मद साहब का जन्म दिन मनाया गया। साथ ही इस अवसर पर छावनी मदीना मस्जिद के पेश ईमाम कारी यूसुफ मिस्बाही, जामा मस्जिद के पेश ईमाम मुफ्ती रजाऊल मुस्तफा, मोगलपुरा मस्जिद के पेश ईमाम कारी जौहर अली के अलावा हैदर अली राईनी, क्यामुद्दीन हैदरी, सपा नता एकबाल अंसारी, अख्तर अंसारी, एड0 जहिरूल हसन, निजामुद्दीन खान, सलाहुद्दीन हिंदल, तौहिद अली, सैफ लारी, जलालुद्दीन अंसारी, पूर्व जावेद इकबाल शामिल होकर सभी को पर्व का मुबारक वाद दिये।
Also read