स्टिंग ने अनूठी यूपीआई कैशबैक ऑफर के लिए किया पेटीएम के साथ करार

0
46

नई दिल्ली। त्‍योहारी सीज़न के मद्देनज़र स्टिंग ने भारत में सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज़ कंपनी और QR एवं मोबाइल पेमेंट्स की दुनिया में दिग्‍ग्‍ज पेटीएम के साथ भागीदारी की घोषणा की है। इसके चलते, ग्राहकों को मिलेगा जोरदार और पैसों का मोल दिलाने वाली पेशकश का लाभ, जो उनके त्‍योहारी उल्‍लास को और अधिक उमंग से भर देगी। इस ऑफर के चलते, स्टिंग की 250 एमएल पेट बॉटल की खरीद पर, ग्राहकों को पहली बार पेटीएम यूपीआई ट्रांज़ैक्‍शन के साथ प्रोमो कोड दर्ज करने पर, जो कि लेबल के पिछली तरफ दिया गया है, मिलेगा 40 रु कैशबैक* का लाभ।

इस त्‍योहारी पेशकश के साथ ही, स्टिंग ने एक रोचक कैम्‍पेन भी जारी किया है जिसमें ब्रैंड एंबैसडर और सुपरस्‍टार अक्षय कुमार दिखायी देंगे। यह टीवीसी ग्राहकों को हर पल स्टिंग की कैन-डू-एनर्जी के साथ जिंदगी का लुत्‍फ उठाने के लिए प्रोत्‍साहित करता है।

इस मज़ेदार फिल्‍म की पृष्‍ठभूमि में एक टेनिस मैच चल रहा है और अक्षय कुमार ग्राहकों को ब्रैंड की जबर्दस्‍त ऑफर के बारे में बता रहे हैं। टीवीसी में, हम देखते हैं कि 20 रु मूल्‍य की स्टिंग बॉटल की खरीदारी पर अक्षय को मिलता है 40 रु का कैशबैक* जो अपनी टेनिस पार्टनर को इस ऑफर के बारे में बताते हैं। वह अविश्‍वास में पड़ जाती है और कहती है कि अगर यह सच है तो फिर अक्षय टेनिस भी अकेले ही खेल सकते हैं, जो कि दो लोगों के बीच खेला जाने वाला गेम है। अक्षय अब स्टिंग का एक घूंट भरते हैं, और ऐसा करते ही वे इतनी ऊर्जा से भर जाते हैं कि टेनिस के मैच को अकेले ही पूरा करते हैं जबकि उनकी पार्टनर हैरानी से देखती रह जाती है। वह हैरान होकर देखती है कि उसके फोन पर उसे 40 रु का कैशबैक मिला है।

इस ऑफर और टीवीसी के बारे में, नसीब पुरी, सीनियर मार्केटिंग डायरेक्‍टर, एनर्जी, हाइड्रेशन एंड फ्लेवर्स, पेप्सिको इंडिया ने कहा, ”हम इस अभूतपूर्व ऑफर के लिए पेटीएम के साथ हाथ मिलाते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं जो ग्राहकों को भी इस त्‍योहारी सीज़न में रोमांचित करेगी। स्टिंग के बारे में मशहूर है कि वह ऐसी चीज़ें करने वाला ब्रैंड है जो पहले किसी ने नहीं किया। और यह हमारी हर बात में दिखायी देता है। इस कैम्‍पेन के जरिए हम अपनी इसी पहचान को जारी रखते हुए ग्राहकों को उनके पहले पेटीएम यूपीआई ट्रांज़ैक्‍शन पर डबल कैशबैक का लाभ दिला रहे हैं। यह ऑफर ग्राहकों को उनके पहले यूपीआई ट्रांज़ैशन पर कैशबैक की गारंटी देती है। हम इस ऑफर को लेकर रोमांचित हैं और हमें उम्‍मीद है कि इससे त्‍योहारों के इस सीज़न में लोग और जोश से भर जाएंगे।”

फिल्‍म के बारे में, ब्रैंड एंबैसडर अक्षय कुमार ने कहा, ”मैं स्टिंग की इस अभूतपूर्व ऑफर से बेहद खुश हूं जो कि पेटीएम के साथ मिलकर की गई है। स्टिंग के ‘कैन डू’ दर्शन और जिंदगी के रैगुलर पलों को भी मौज-मस्‍ती से भर देने की फिलॉसफी जिंदगी के हर पल का भरपूर लुत्‍फ लेने के मेरे दर्शन से मेल खाती है। यह टीवीसी इसी जबर्दस्‍त एनर्जी को दर्शाता है। मुझे यकीन है कि यह ऑफर इस साल त्‍योहारों के अवसरों पर ग्राहकों के जीवन में खुशियां भर देगी।”

पेटीएम प्रवक्‍ता ने कहा, ”देश में QR और मोबाइल पेमेंट्स के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते, हमने यूज़र्स को सुपरफास्‍ट पेटीएम यूपीआई मनी के जरिए ‘स्‍कैन एंड पे ’ की सुविधा प्रदान की है। हम देश के पसंदीदा बेवेरेज ब्रैंड्स में से एक स्टिंग की एनर्जी से भरपूर बॉटल की खरीदारी पर ग्राहकों को अतिरिक्‍त कैशबैक का लाभ दिलाने वाली इस ऑफर के लिए स्टिंग के साथ जुड़कर खुशी महसूस कर रहे हैं।”

स्टिंग के नए टीवीसी को 360 डिग्री कैम्‍पेन के तहत्, टीवी, डिजिटल, आउटडोर और सोशल मीडिया पर पेश किया जाएगा। स्टिंग 200 मिली और 250 मिली के छोटे सिंगल सर्व पैक्‍स के अलावा 500 मिली के मल्‍टी सर्व पैक में देशभर के सभी आधुनिक एवं पारंपरिक रिटेल आउटलेट्स तथा अग्रणी ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्मों पर उपलब्‍ध हैं। इस कैम्‍पेन को क्रिएटिव एजेंसी लियो बर्नेट ने तैयार किया है।

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

ग्राहक अपने प्रोमो कोड्स को रिडीम करवा सकते हैं, जो कि स्टिंग की 250 मिली की पेट बॉटल्‍स के लेबल के पिछली तरफ दर्ज है। ग्राहक अपने पेटीएम अकाउंट्स में लॉग कर तथा बॉटल पर प्रिंट QR कोड को स्‍कैन कर सकते हैं। स्‍कैन करने के बाद, ग्राहकों को लैंडिंग पेज पर प्रोमो कोड दर्ज करना होगा। नए पेटीएम यूज़र्स को पेटीएम ऍप पर पहली बार यूपीआई ट्रांज़ैक्‍शन करने पर मिलेगी 40 रु कैशबैक की सुविधा (जिन ग्राहकों का बैंक अकाउंट पेटीएम पर यूपीआई से लिंक नहीं है, उन्‍हें बैंक लिंकिंग के पे पर ले जाया जाएगा। इस तरह, एक बार बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद, ग्राहकों को कम से कम 1 रु का ट्रांज़ैक्‍शन करना होगा और इसके बाद ही वे अपने अकाउंट पर 40 रु की कैशबैक ऑफर का लाभ ले सकते हैं।) पहले से ही यूपीआई अकाउंट से लिंक हो चुके पेटीएम यूज़र्स को पेटीएम प्‍लेटफार्मों पर कैटेगरी ऑफर्स के तहत्, प्रत्‍येक ऑफर के साथ बतायी गई एमओवी (मिनिमम ऑर्डर वैल्‍यू) के मुताबिक, कैशबैक का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। कैशबैक उनके पेटीएम वॉलेट या यूपीआई लिंक्‍ड बैंक अकाउंट में 48 घंटों के भीतर पहुंच जाएगा। प्रोमो कोड को प्रमोशन अवधि यानि 1 अक्‍टूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 को 23.59 बजे (आईएसटी) के दौरान ही रिडीम किया जा सकता है। यह प्रोमो कोड केवल पेटीएम मोबाइल ऍप पर ही रीडीम किया जा सकता है। प्रोमो कोड को केवल एक बार इस्‍तेमाल किया जा सकता है और पेटीएम से लिंक्‍ड हरेक मोबाइल नंबर पर इसे सिर्फ एक बार ही लागू किया जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here