Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurघर-घर दस्तक देकर सूची तैयारकर रही आशा कार्यकर्ता

घर-घर दस्तक देकर सूची तैयारकर रही आशा कार्यकर्ता

 

 

अवधनामा संवाददाता 

ललितपुर। एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत दस्तक अभियान कीशुरुआतहोगयी है, जो कि 7 से 21अक्टूबर तक आयोजित होगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर -घर जाकर सर्दी,जुकाम, बुखार, टीबी के संभावित लक्षण वाले व कुपोषित बच्चों एवं मच्छर प्रजनन वाले घरों की सूची तैयार की जाएगी। उन्हें 1.89 लाख घरों को कवर करने का लक्ष्य दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी ने बताया कि एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दस्तक अभियान 7 से 21 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। शुक्रवार को इसकी शुरुआत हो गई है। इस दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक घर पर क्षय रोग के संभावित रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगी तथा क्षय रोग के लक्षणों वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फॉर्मेट में अंकित कर क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध करायेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता के अभावमें मच्छर पनपते हैं जो बीमारी का कारण बनते हैं। इन मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार, फाइलेरिया जैसी बीमारी होती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, मच्छरदानी का इस्तेमाल करने, पानी की बाल्टियों व टंकियों को ढककर रखने, कूलर की नियमित सफाई करने, छत, बरामदों में पड़े पुराने टायरों, खाली डिब्बो में बरसात का पानी इक_ा नहीं होने देने की सलाह दी जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डा.मुकेश जौहरी ने बताया कि घर के आस-पास जल भराव न होने दें। तेज बुखार आने पर जांच कराकर अस्पताल से समुचित उपचार लें। स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच एवं उपचार निशुल्क उपलब्ध है। सुबह-शाम खिड़की दरवाजे से मच्छर अंदर प्रवेश कर जाते हैं इस दौरान या तो दरवाजा, खिड़की बंद रखे या फिर उनमें जाली लगवाएं। शर्ट फुल आस्तीन की पहने जिससे कि मच्छर न काट पाए।
इतने लगे कर्मी
घर-घर जाकर सूची तैयार करने में ब्लाक स्तर पर 974आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है वहीशहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर पहुंच रही हैं।
किया दवा का छिड़काव
नगर पालिका परिषद द्वारा मोहल्ला आजादपुरा में साफ-सफाई एवं दवा का छिड़काव कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular