तेज आंधी-पानी में दर्जनों जगह गिरे पेंड़, आवागमन बाधित, कई मकान छतिग्रस्त

0
95

 

 

अवधनामा संवाददाता

खैरेटवा, कुशीनगर। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर विशेष रूप से लोग विजयादशमी के दिन रावण का पुतला जला कर बुराई पर अच्छाई के जीत की खुशियां मानते हैं वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों ने दशमी के दिन सुनिश्चित स्थान पर रावण दहन का कार्यक्रम रखा।किन्तु अचानक मानसून खराब हो जाने से मुश्लाधर बारिश होने लगी जिसमे सभी कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से किया गया।लेकिन वहीं नगर पंचायत कप्तानगंज के इर्द गिर्द अजीबो गरीब घटनाएं घटी जिसमें ग्राम पंचायत पटखौली में लगभग चार बजे के करीब आँधी तूफान के साथ भीषण चक्रवात आया जो लोगों के हृदय को झकझोर दिया। जिसने ग्रामीणों के अंदर डर का माहौल पैदा कर दिया। लोगो ने बताया कि यह चक्रवात कुछ ही मिनट का था लेकिन पूरे गाँव मे भारी भरकम क्षति पहुंचाई है, जिसमें लोग भी जख्मी हुए है।
गांव के मेन रोड जो कप्तानगंज से गोरखपुर के लिए जाती है उसपर पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गए और तो और तैतीस हजार वाले विधुत पोल और तार भी जमीन पर गिर गए साथ ही साथ गाँव के अन्दर लोगों के घरों के दीवार,छत,कट्रेन सब ध्वस्त हो गए चारो तरफ अफरा तफरी मच गई। स्पैरो स्कूल का खिड़की काँच सब टूट गया राजकुमार मिश्रा के घर का दरवाजा उखड़ गया,तो किसी के पशुओं वाले घर तहस नहस हो गए वही एस बी आई बैंक के छत पर लगे सोलर पैनल के परखच्चे उड़ गए लोगों ने बताया कि अनुमानित लागत लगभग बीसों लाख की सम्पत्ति का झटका चन्द लम्हो में पूरे गाँव को लगा है एक तरफ नुकसान का  भारी धक्का लगा तो दूसरी तरफ चोटिल हुये लोगों की कराह थी जिसमें गाँव के रामदुलारे सिंह की पत्नी चोटिल हो गई तथा दिहाड़ी मजदूर हब्बू अंसारी उम्र लगभग (55 वर्ष) के ऊपर बिजली का खम्भा गिर गया जिसके वजह से अंसारी के पैर में काफी गंभीर चोटें आयी जिसको तत्कालीन ग्रामीणों द्वारा सी एच सी कप्तानगंज ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने हालात नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात बी आर डी कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीण ने बताया कि ऐसा भयानक मंजर पहली बार देखने को मिला।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here