अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जिले में भारी बारिश को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे, डीएम के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी कर दिया है। बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है रेलवे स्टेशन सहित कई कालोनियां जलमग्न हो गयी है। शिव नगर देव नगर नवीन मंडी निराला नगर कौशलपुरी रामनगर लालबाग जनौरा व सहित तमाम कालोनियों में घर के अंदर पानी भर गया है जिससे आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त वहीं अयोध्या रेलवे स्टेशन पर भरा पानी बुधवार से ही हो रही मूसलाधार बारिश ने अयोध्या नगर निगम के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है। बारिश से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं वही कई लोगों के घरों व कई सरकारी कार्यालयों में पानी घुस गया है, शहर के नाले उफान पर रहे। शहर की यह दशा हो गई कि नाले, सड़कें सभी एक दूसरे में मिल गए और इनके ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है।
जलवान पुरा कॉलोनी में घरो में एक मंजिल तक घुसा पानी अयोध्या रेलवे स्टेशन से लेकर मठ मंदिरों और कॉलोनियों में पानी पहुंच गया है। दंत धावन कुंड चौराहे पर पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग बाधित है। अयोध्या रेलवे स्टेशन में समेत आरक्षण काउंटर तक पानी भर गया है। सप्त सागर कॉलोनी में भी पानी ने लोगों को संकट में डाल रखा है। घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। दूसरी ओर जलवानपुरा कॉलोनी में घरों में तो एक मंजिल तक पानी घुस गया है।कई ग्राम सभाओं में भरा पानी नगर निगम के आयुक्त और अयोध्या के कमिश्नर से कॉलोनी वासियों ने गुहार लगाई है। लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ छतों पर शरण लेने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों मेंं किसानों की फसल भी चौपट हो चुकी है खेतों में बरसात का पानी भर जाने से गन्ना व धान की फसल गिर गई है जिससे किसान हताश व परेशान है।
Also read