विभिन्न खाद्य पदार्थो के लिए नमून ,संदूषित खोया कराया नष्ट

0
71

 

अवधनामा  संवाददाता

आजमगढ़। नवरात्र एवं आगामी दशहरा पर्व के अवसर के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद के खाद्य सुरक्षाधिकारी दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में सचल खाद्य जाँच दल द्वारा छापेमार कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में शुक्रवार को टीम ने सिविल लाइन्स बाजार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों से मूंगफली दाना, कुट्टू आटा, घी और चौक से सिंघाडा आटा संदेह के आधार पर जांच के लिए नमूनें लिए। तत्पश्चात् छापेमार दल गोपालपुर, मेंहनगर पहुॅचा और वहॉ के विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के तीन नमूने लिए। जिनमें प्रमुख रूप से साबूदाना, चीनी, खोया का नमूना लिया गया। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया। इस दौरान टीम ने सिंहपुर से मखाना और इटौरा से मूंगफली का दाना एवं सेंधा नमक का नमूना सहित कुल 10 नमूनें जांच के लिए संग्रहित किया। टीम ने मौके पर ही लगभग पांच किग्रा0 संदूषित खोया को नष्ट कराया और दुकानदार को चेतावनी दी कि प्रतिष्ठान में साफ-सफाई एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि छापेमारी की कार्यवाही त्यौहार तक अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने आम जनमानस से अपील की वे पैकेट बन्द सामानों का बैच नम्बर व एक्सपायरी डेट अवलोकन करने के पश्चात संतुष्ट होने पर ही क्रय करें। छापेमारी टीम मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र यादव, अमरनाथ, प्रेमचन्द्र, अंकित कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ला एवं संजय कुमार सिंह शामिल रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here