लखनऊ: फिल्म इंडिया कम्युनिकेशन द्वारा द अनटोल्ड प्रॉफिटेबल स्टोरीज कार्यक्रम का निर्माण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को शख्सियत अथवा विमेन अचीवर्स टाइटल से नवाजा जाएगा। फिल्म इंडिया कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर सिब्ते अब्बास ने बताया कि विमेन अचीवर्स कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य सेवा करने वाली महिला प्रतिभाओं की जीवन शैली एवं उनकी उपलब्धियों को उनके साक्षात्कार के आधार पर समाज के सामने विभिन्न माध्यमों से प्रस्तुत किया जाएगा जो कि उन महिला प्रतिभाओं के बारे में जनता तक बेहतर जानकारी पहुंचाने का कार्य करेगा।
विमेन अचीवर्स कार्यक्रम की मीडिया प्रभारी डॉ. शोभना ने बताया कि कार्यक्रम में राजपुरा, जिला पटियाला, पंजाब से श्रीमती कविता बंसल को उनकी समाज सेवा तथा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए चयनित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि श्रीमती कविता बंसल ने लॉकडाउन में बच्चों एवं महिलाओं के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं। कार्यक्रम में चयन किए जाने पर श्रीमती कविता बंसल ने फिल्म इंडिया कम्युनिकेशंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं को खुद भी आगे आकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि महिलाओं की स्थिति पहले से ज्यादा बेहतर हुई है तथा महिलाओं में जागरूकता आई है।
फिल्म इंडिया कम्युनिकेशंस के बिजनेस हेड मंसूर ने कहा कि आगामी दिनों में समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं के लिए अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा ताकि उनको एक मजबूत मंच प्रदान किया जा सके।
Also read