विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में निकली गई जागरूकता रैली

0
129

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। विश्व ह्रदय दिवस पर  जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ०सीबी एन त्रिपाठी कि अगुवाई में एक जागरूकता रैली निकली गयी। रैली के माध्यम से लोगो को यह संदेश दिया गया कि इस रोग से बचने के लिये लोगो को अपने खानपान का विशेष ध्यान देते हुये प्रतिदिन व्यायाम करने कि आवश्यकता हैं। जैसा कि भारत में हृदय रोगियों कि संख्या प्रति दिन बढ़ रहीं हैं। यही नहीं इस रोग से मरने वालों कि भी संख्या बढ़ रहीं हैं। जिसका मुख्य कारण आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति काफ़ी लापरवाह हैं जिसका नतीजा यह हैं कि लोग काम उम्र में ही रोगी हो जाते हैं और असमय मौत कि नींद में सो जाते हैं। सी बी एन त्रिपाठी ने बताया कि लोगो को तेल से बने खाद्य पदार्थ से दूरी बनाना चाहिए जिससे कि वह कास्ट्रौल लिवर जैसे रोगों से दूर रखेगा। वहीं इससे शुगर होने के भी ज्यादा चांस रहते हैं जिसके बढ़ हृदय रोग होना स्वाभाविक हैं अंत में उन्होंने बताया कि प्रतिदिन व्यक्ति कम से कम 45 मिनट तक योग करें जिससे उनक्का शरीर स्वास्थ्य रहें और गंभीर रोगों से होना बचाव के सकें। इस मौके पर प्रबंधक राजेंद्र तिवारी, स्टॉफ नर्स अर्पिता गोस्वामी, अरविन्द सिंह, पूजा, रीना, आयुषी, रागनी, निशा आदि नर्सें उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here