त्यौहारों के पहले खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सख्त

0
76

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ.प्र. लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विनय कुमार के आदेश पर गठित टीम के द्वारा जनपद ललितपुर के विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की गयी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा नवरात्रि के पर्व पर उपयोग किये जाने वाले फलाहारी खाद्य पदार्थों यथा साबुदाना, रजगीरा, सेन्धा नमक, सिंघाडा का आटा, चिरौंजी दाना प्रसाद, फलाहारी नमकीन, मूंगफली दाना, दूध एवं दुग्ध पदार्थ आदि की गुणवत्ता हेतु एवं आमजनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों से छापामार कार्यवाही कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम के द्वारा ग्राम दैलवारा स्थित ऋषभ कुमार की किराना की दुकान से साबुदाना का एक नमूना लिया गया, ग्राम राजघाट से आनन्द कुमार की  किराना की दुकान से साबुदाना का एक नमूना एवं ग्राम सिलगन से भावसिंह की दुकान से साबुदाना के नमूने लिये गये। हटवारा तालबेहट स्थित आकाश की किराना की दुकान से सेंवई का नमूना,  एवं अभय जैन की किराना की दुकान से  सिंघाडा का आटा के नमूने लिये गये हैं। टीम के द्वारा प्रमिल जैन सरफयाना तालबेहट की दुकान से सेंधा नमक का नमूना एवं राजेन्द्र किराना निकट स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया तालबेहट की दुकान से साबुदाना के नमूने लिये गये। इसी क्रम में नगर क्षेत्र ललितपुर में अभियान चलाकर राजेन्द्र सोनी की तालाबपुरा स्थित किराना की दुकान से सिंघाडा का आटा, धर्मेन्द्र जैन की नझाई बाजार ललितपुर स्थित किराना की दुकान से चिरौंजी दाना (प्रसाद), अरिहन्त किराना स्टोर नझाई बाजार ललितपुर से भगर (सामक के चावल) फलाहारी एवं शुभम चौरसिया की तालाबपुरा रोड ललितपुर स्थित किराना की दुकान से फलाहारी नमकीन का नमूना लिया गया है। जखौरा स्थित प्रदीप राजपूत की युवराज दूध डेयरी से दूध का नमूना, बिरधा स्थित गुलाब साहू के न्यू अमन ढाबा से पनीर का नमूना, संग्राम सिंह ग्वाला की कम्पनी बाग ललितपुर के सामने स्थित कृष्ण बलराम डेयरी से दूध का नमूना, ग्राम बरखेरा निवासी महेन्द्र सिंह यादव की रावरपुरा ललितपुर स्थित कान्हा दूध डेयरी से दूध के नमूने संग्रहित किये गये हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विनय कुमार के द्वारा बताया गया संग्रहीत सभी नमूने विश्लेषण हेेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये हैं। यह अभियान दशहरा तक जारी रहेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here