तीस सितंबर तक लगवाए निशुल्क प्रिकाशन डोज: सदर विधायक

0
60

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। कोतवाली के सामने रैन बसेरा में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नि:शुल्क एहतियाती डोज अभियान के मेगा कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तीस सितंबर तक निशुल्क प्रिकाशन लगवाने का अंतिम अवसर है। इसके पश्चात सरकार के निर्णय पर आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि 18 साल से ऊपर के ऐसे लाभार्थी, जिन्हें कोरोना के दोनों डोज लगे हुए छह माह का समय हो चुका है, वह एहतियाती डोज अनिवार्य रूप से ले लें।एहतियाती डोज के संबंध में मोबाइल पर सूचना प्रसारित की गई है। सरकार चाहती है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहें और अपने परिवार के साथ प्रदेश के विकास में भी अग्रणी भूमिका निभाऐं। उन्होंने जनपद वासियों से एहतियाती डोज लेने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जे एस बक्शी ने बताया कि  शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल, सीएचसी/पीएचसी और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर बने कोविड टीकाकरण केंद्रों पर मेगा कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 18 साल से ऊपर के ऐसे लाभार्थी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए छह माह का समय हो चुका है उन्हें एहतियाती डोज लगाया जा रहा है।  15 जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को नि:शुल्क एहतियाती डोज (प्रिकॉशन) लगाई जा रही है। यह अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 30 सितंबर (75 दिन) तक चलाया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा हुसैन खान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। 30 सितंबर निशुल्क प्रिकॉशन डोज लेने की अंतिम तिथि है। 60 साल की उम्र के लोगों को पहले की तरह ही प्रिकाशन डोज लगती रहेगी। उन्होंने 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है। कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ सौरभ सक्सेना ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से प्रतिरोध क्षमता बढ़ जाती है साथ ही कोविड संक्रमण की संभावना भी कम हो जाती है। यदि बीमारी हो भी जाए तो जटिलता की गुंजाइश न के बराबर ही रह जाती है। नोडल अधिकारी नगर ने बताया कि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा  निशुल्क प्रिकाशन मेगा कैंप का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का 30 सितंबर तक ही लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने सभी से लाभान्वित होने की अपील की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला प्रभारी अनिल यादव, महामंत्री वंशीधर श्रीवास, महेश भैया,गौरव गौतम आदि मौजूद रहे। संचालन भाजपा चिकित्सीय प्रकोष्ठ के पदाधिकारी डा दीपक चौबे ने किया। भाजपा के जिला मंत्री महेश श्रीवास्तव ने प्रिकॉशन डोज लेते हुए कहा कि वैक्सीन से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है। जब तक वेक्सीन नहीं लगी थी तो हमेशा ही कोरोना से संक्रमित होने का भय मन में बना रहता था। कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष भजन कुशवाहा ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन ने सुरक्षा देने का काम किया है। आज वैक्सीन की बदौलत हम बड़े बड़े आयोजन में बेहिचक शामिल होते हैं। एक दौर वह भी था जब आयोजन में शामिल होने के लिए संख्या सीमित कर दी गई थी।
छह हजार लोगों ने लगवाई प्रिकॉशन
जिले में 17000 लक्ष्य के सापेक्ष दोपहर बजे तक 6179 से ज्यादा लोगों ने प्रिकॉशन डोज ले ली है।
152 सत्रों पर लगाई गई डोज
जनपद के 152 केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। इनमें जखौरा में 26, महरौनी में 24, बिरधा में 24,तालबेहट में 26, मड़ावरा में 18, बार में 22, शहर में 12,केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार शामिल हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here