अवधनामा संवाददाता
बबेरु/बाँदा। जनपद के बबेरू ब्लाक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष की मौजूदगी में ग्राम प्रधानों ने बैठक की, और अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत करा कर सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई, तथा ग्राम प्रधानों की समस्याओं को लेकर जिले तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई।
बबेरू ब्लाक के सभागार में बुधवार को परास ग्राम प्रधान रामविशुन श्रीवास की अध्यक्षता में एवं प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह की उपस्थिति में ब्लाक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सभी ग्राम प्रधानों को बुलाकर सभागार में बैठक की गई है, जिसमें गौशाला का पेमेंट प्रत्येक माह करने गौशाला पर संरक्षित जानवरों की ₹30 से बढ़ाकर ₹100 पेमेंट किए जाने, गौशाला में नियुक्त कर्मचारी का मानदेय राज वित्त व पंद्रहवां वित्त से भुगतान की अनुमति देने, गौशाला में किसी भी कार्य के लिए रेशियो फ्री कर दिया जाए जैसे खड़ंजा, टीन शेड, बाउंड्री, बोरवेल, भूसा भंडार गृह आदि, गौशाला में संरक्षित गोवंशो को माह मई जून-जुलाई में अन्ना करने की अनुमति देने तथा ग्राम पंचायत मे नियुक्त पंचायत सहायक सफाई कर्मी और ग्राम प्रधान का मानदेय की व्यवस्था ग्राम निधि से हटाकर अलग से करने आदि बिंदुओं को लेकर ग्राम प्रधानों ने बैठक की है, और अपनी समस्याएं जिले तक पहुंचाने की रणनीति बनाई है। इस बैठक पर ग्राम प्रधान धनराज, गयादीन, गया प्रसाद, अनिल सिंह, मान सिंह, कमल किशोर, गिरजा, राम लखन, हरि कल्याण सिंह, प्रधान पति दिनेश, कमलेश कुमार, शिव कुमार, प्रधान पति चंदन सिंह, राजेश निषाद, कौशल किशोर, सविता देवी, मंजू देवी, हिमांचल, साकिर खान, आरबी सिंह सहित लगभग आधा सैकड़ा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।