बबेरु/बाँदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोटेदारों का भुगतान न होने से परेशान कोटेदार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा कोटेदारों ने भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर तहसील पर पहुंचकर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोटेदारों के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा वर्तमान समय में गरीब जनता को भुखमरी से बचाने एवं गौरव पूर्ण जीवन व्यतीत करने हेतु एक माह में दो बार निशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है, लेकिन कोटेदारों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे गोदाम से दुकान तक खाद्यान्न लाने में वाहन भाड़ा लेबर चार्ज आदि के लिए क्षेत्र के कोटेदार परेशान हैं, और कोटेदारों का समय से भुगतान कराये जाने की मांग को लेकर बुधवार को संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामहित के नेतृत्व में क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा कोटेदारों ने मिलकर तहसील परिसर पर पहुंचकर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है, वहीं उपजिलाधिकारी के द्वारा कोटेदारों को समय से भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर कोटेदार आलोक सिंह, श्यामलाल, राजेंद्र सिंह, गजराज, नत्थू, रामचंद्र, शिवदत्त, कमलेश कुमार, विन्देश्वरी प्रसाद, मतगंजन सिंह, सखी देवी, वीरेंद्र दत्त, वासुदेव, राजेश प्रसाद, उर्मिला, रामबरन, गयादीन, सत्यनारायन, रमेश चंद्र, इंद्रबाबू, रामबाबू, शत्रुघन सिंह, मिथिला देवी, पारुल देवी, फूलचंद सिंह, राजेश कुमार सहित लगभग क्षेत्र के आधा सैकड़ा कोटेदार मौजूद रहे।