अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में हुई धांधली की जांच कराने, प्रॉस्पेक्टस का शुल्क कम कराने जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डॉ.वकुल बंसल का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
आज एबीवीपी के कार्यकर्ता जैन कॉलेज स्थित प्राचार्या कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य डा.वकुल बंसल का घेराव कर उन्हें सौंपे ज्ञापन में बताया कि कॉलेज में महाविद्यालय में चल रही स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में धांधली लगातार सामने आ रही है, जिस कारण अयोग्य छात्रों का प्रवेश हो रहा है, किंतु योग्य छात्र प्रवेश से वंचित रह रहे है, इसलिए सभी प्रवेशो की जांच करने हेतु एक जांच समिति का गठन किया जाए व जांच में फर्जी हुए सभी प्रवेशो को निरस्त किया जाए तथा दोषी शिक्षको के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। उन्होंने मांग की प्रॉस्पेक्टस की फीस को कम कर न्यूनतम किया जाए। द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए प्रॉस्पेक्टस की बाध्यता खत्म की जाए। प्राचार्य द्वारा सभी मांगो को पूरा करने के आश्वासन पर ही छात्र शांत हुए। प्रदर्शन करने वालों में वन्दन कौशिक, मोहित पंडित, अंशुल चौधरी, नितिन, सूरज राणा, अंकित सैनी, सागर गौतम, रोहित पंडित, रवि पंवार, वरुण राय, ऋषभ त्यागी, आदित्य नारायण, बंटी धीमान, चरण सैनी, चंद्रशेखर, विराज, आदित्य राणा, रजत आदि उपस्थित रहे।