ऑटो मोबाइल्स क्षेत्र के लिए कारगर साबित होगा ऑटो लोन शॉपी -टीपी सिंह

0
130

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। बैंक ऑफ बड़ौदा की बेलइसा शाखा में “ऑटो लोन शॉपी“ का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बैंक के उप महाप्रबंधक, लखनऊ  टी. पी. सिंह  व क्षेत्रीय प्रबंधक अरविन्द कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक आफ बड़ौदा के संस्थापक महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद अतिथिगण को जनपद के शाखा प्रबंधकों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बेंलेइसा शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।
ऑटो लोन शॉपी का शुभारंभ करते हुए उप महाप्रबंधक, लखनऊ टी. पी. सिंह  ने कहाकि बीओबी भारत का विश्वस्तरीय बैंक है। ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने के लिए बैंक आफ बड़ौदा कटिबद्ध है। सबसे कम दर पर कार लोन की सुविधा हमारा बैंक देता है। अब इस शॉपी के माध्यम से कार लोन कम समय में ही ग्राहकों को उपलब्ध होगा। एक पटल पर सुविधा देने का लक्ष्य है ताकि ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगा। उन्होंने ग्राहकों से अपील किया कि वे ऑटो लोन शॉपी का लाभ उठाए और आसान दर पर अपने खुशियों को पूरा करने का कार्य करें।
क्षेत्रीय प्रबंधक अरविन्द कुमार पांडेय ने कहाकि बेलइसा आटोमोबाइल्स क्षेत्र है। ग्राहकों को एक ही पटल के माध्यम से कार लोन की सुविधा ऑटो लोन शॉपी के माध्यम से दी जाएगी। बीओबी को बेस्ट टेक्नोलॉजी का पुरस्कार मिल चुका है इसीलिए बैंक अपनी टेक्नोलॉजी में लगातार इजाफा कर ग्राहकों तक पहुंच रहा है। इसी का परिणाम है कि अब कार लोन के लिए भी बैंक ने एक प्वाइंट बना दिया है। उन्होंने कहाकि सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर बैंक चल रहा है, यही हमारी सबसे बड़ी विश्वनीयता हैं। बैंक से जुड़कर ग्राहक अनेको लाभ उठा सकता है।
आंगतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि ऑटो मोबाइल्स हब कहे जाने वाले बेलइसा क्षेत्र में ऑटो लोन शॉपी का शुभारंभ सुखद हैं। जिसकी जिम्मेदारी विवेक राज जी को दी गई हैं। अब ग्राहकों और डीलरों के बीच ऑटो लोन शॉपी एक मजबूत सामंजस्य का केंद्र होगा और बैंक ग्राहकों की खुशियों की कार को आसानी से लोन द्वारा उनके सपनों को पूरा करने में सेतु का काम करेगा। इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह, विजय मौर्या, तौफीक अहमद, रमेश चन्द्र बरनवाल, संदीप सिंह, पुनीत राजीव सिंह पप्पू आदि सहित बैंक स्टाफ मौजूद रहा।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here