अवधनामा संवाददाता
फाजिलनगर, कुशीनगर। विकास खंड के भठही स्थित शुकदेव प्रसाद त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड अंतिम वर्ष के के 85 छात्र छात्राओं समारोह पूर्वक टेबलेट वितरित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोच अब साकार होने लगा है। कोरोना काल मे जब देश की सभी शिक्षण संस्थाएं और कोचिंग संस्थाएं बंद थी ऐसे में बच्चों को शिक्षा किस प्रकार शिक्षा प्रदान किया जाए इस पर व्यापक स्तर पर मंथन शुरू हो गया। इसके विकल्प के रूप में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में डिजिटल शिक्षा को शामिल किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा कितना उपयोगी है यह अब समझ मे आ रहा है। अब जिस भी पुस्तक को पढ़ना चाहते हैं, उसका पीडीएफ डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना युवाओं के लिए शिक्षा ग्रहण करना बाहर सरल कर दिया है। सरकार की यह योजना पूरी तौर ओर सफलीभूत हो रही है। पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र कुमार मिश्र व प्रबंधक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कवि मानंजय तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम में 85 बच्चों में टेबलेट वितरित किये गए। इस दौरान राजकिशोर पाण्डेय, उमेश तिवारी, आलोक चौबे, उमेश तिवारी, महेश्वर उपाध्याय, आनंद मिश्रा, प्रदीप दूबे, अश्वनी शुक्ला, छोटेलाल गुप्ता, शशिकर शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read