पशु के आने पर अनियंत्रित होकर पलटा मालवाहन, दो दर्जन लोग घायल

0
225
अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। सड़क पर चक्रमण कर रहे आवारा पशु आए दिन हादसे का कारण बन रहे हैं। मंगलवार को महादेवा से मुंडन कराकर घर वापस लौट रहा एक मालवाहन पशु के आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों की चीखपुकार से हाईवे पर मची अफरातफरी से लोग सहम गये। सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया।
फतेहपुर जनपद के थाना हदगांव के ग्राम बड़ेबगहा निवासी सुरेंद्रपाल पुत्र देशराज पाल के 3 वर्षीय पुत्र प्रिंस का मुंडन कराने के लिए लोधेश्वर महादेवा मालवाहक वाहन नम्बर यूपी 71 एटी 9113 से करीब 26 लोग आये थे। मंगलवार को वापसी के दौरान गोण्डा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिंदौरा गांव से पहले हाईवे पर विचरण कर रही एक गाय को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे भागी गाय अचानक श्रदालुओं के वाहन के सामने आ गयी वाहन चालक ने जैसे ही ब्रेक लगायी तभी श्रद्धालुओं से भरा वाहन असुंतलित होकर हाईवे के किनारे पलट गया। वाहन पलटते ही श्रद्धालुओं की चीख पुकार से हाईवे पर अफरातफरी मच गयीं और सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया। वाहन पलटने से चालक जयप्रकाश पुत्र सूरजदीन निवासी भुनगापुर थाना हदगाँव जनपद फतेहपुर सहित गोपालपुर निवासी सूरज पुत्र चंद्रपाल, रेनू पत्नी पिंटू, देशराज पुत्र दर्शन , बुधू पुत्र जुड़े, रुक्मिणी पत्नी धर्मराज, बिटाना पत्नी बुधलाल, प्रीति पत्नी प्रेमचंद, रामकली पत्नी राजबहादुर,चन्द्रबली पुत्र छेदू, सुरेंद्र पुत्र देशराज, सुशीला पत्नी सुरेंद्र,पूजा पाल पत्नी कमलेश, श्यामकली पत्नी रामदास निवासीगण जलालपुर जनपद फतेहपुर, सुमित पुत्र सुरेश निवासी सलेमाबाद, प्रेमा पत्नी सुंदर, सुशीला पत्नी राजू ,सुरजकली पत्नी छेदीलाल, निर्मला पत्नी पप्पू पाल, विक्रांत पुत्र बाबूलाल, आयुष पाल पुत्र पप्पू सहित  वाहन में सवार अन्य घायल हो गये जिन्हें मसौली पुलिस ने एम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया। एक साथ पहुंचे दो दर्जन से अधिक घायलों को देखकर सीएचसी में अफरातफरी मच गयीं। सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव कुमार, इमरजेंसी चिकित्सक डॉ राहुल यादव ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया।
फ़ोटो न 4
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here