अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज । पिछले 10 दिनों से फीस वृद्धि को लेकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ता उग्र हो गए। सुबह 8:00 बजे ही परिसर में तालाबंदी कर दी। केपीयूसी गेट लाइब्रेरी गेट छात्रसंघ भवन गेट सहित विश्वविद्यालय में प्रवेश के सभी रास्तों पर ताला जड़ दिया। साथ ही विश्वविद्यालय में छात्रों ने पढ़ाई बाधित करने की तैयारी कर ली है। परिसर में अचानक हुई इस घटना के बाद पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई। एडीएम सिटी ने पहले समझाने की कोशिश की फिर करीब साढ़े दस बजे ताला तोड़कर गेट खोलवा दिया जिसके बाद छात्र-छात्राएं कक्षाओं में जा सके। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व आईजी और अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर भी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ आज दिन में 11:30 बजे छात्रों के बीच पहुंचे। अमिताभ ठाकुर ने आंदोलन को समर्थन दिया और कहा कि फीस वृद्धि से गरीब बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाएंगे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्राएं भी अनशन स्थल पर पहुंची। छात्रों के साथ बैठकर छात्राओं ने भी फीस वृद्धि का विरोध किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी फीस वृद्धि वापस लेने सहित 10 मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों पर एक बार पुलिस बल प्रयोग भी कर चुकी है। इसमें कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया था। दो दिन पहले एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय को कुछ देर के लिए बंद करा दिया था। चेतावनी दी थी कि फीस वृद्धि वापस ना होने पर परिसर को भी बंद कर दिया जाएगा। सोमवार सुबह सुबह एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी गेट पर पहुंचे और उस पर ताला जड़ दिया। कुछ देर विरोध प्रदर्शन करने के बाद छात्रों ने केपीयूसी गेट और इसके बाद छात्र संघ गेट सहित विभिन्न द्वारों को बंद कर अपने कब्जे में ले लिया। छात्र नारेबाजी कर फीस वृद्धि का विरोध कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि अब ताला तभी खुलेगा जब विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि का अपना निर्णय वापस लेगा। तालाबंदी की वजह से परिसर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के स्थगित होने की आशंका है।