एकजुटता से ही बनती है सामाजिक पहचान- ज्ञानेंद्र सिंह

0
157

अवधनामा संवाददाता 

आपसी मतभेदों को दूर कर बनें एक दूसरे के सहयोगीर- राधेश्याम
नेतृत्व, त्याग, संघर्ष की बदौलत हासिल होती बड़ी सफलता-हरिओम
कुशीनगर। पनियरा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा भाईचारा व सामाजिक पहचान के लिए हर किसी को चार कदम चलना जरूरी हैं। त्याग, सहयोग, अपनों के लिए सुख-दुख में भागी बन आपसी एकजुटता को और मजबूत किया जा सकता है। सामाजिक पहचान के लिए हमें और जागरूक होना होगा।
श्री सिंह सोमवार को पडरौना नगर के रामकोला रोड़ स्थित न्यू सनराइज एकेडमी में सैंथवार-मल्ल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कहा कि सदैव एक दूसरे के सहयोगी व सुख-दुःख के भागी बनें। विधायक ने कहा समाज में शिक्षा के प्रति रूझान को और तेज करना होगा। बच्चों की शिक्षा दिलाने में कोई कोताही न बरतें। जो बच्चा जितना पढ़ना चाहे, जिस फील्ड के प्रति अपनी रूचि जाहिर करे, उसे उसी में पढ्ने दें और उसका भरपूर सहयोग करें।
विशिष्ट अतिथि व उप्र प्राक्कलन समिति के उपाध्यक्ष तथा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा सामाजिक मजबूती में यदा-कदा बाधाएं भी आती हैं उसका मिल बैठकर निराकरण करें। कोई ऐसी समस्या नहीं जिसका निराकरण न हो सके। बैठकों में मुखर होकर अपनी समस्याओं को उठायें। समाज के लोगों से बेहिचक सहयोग लें और दें। अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष हरिओम प्रकाश मल्ल ने कहा नेतृत्व, त्याग, संघर्ष की बदौलत बड़ी से बड़ी सफलता भी हासिल की जा सकती है, लेकिन इसकी पहली शर्त भाईचारा, एकजुटता व आपसी प्रेम भाव है। बैठक को राम प्रताप सिंह, भटहट के ब्लाक प्रमुख राघवेंद्र प्रताप सिंह, जनार्दन सिंह, जितेद्र सिंह, प्रद्युम्न सिंह, जय प्रकाश मल्ल, समिति के कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह, प्रबंधक शेषनाथ सिंह, शिक्षक संघ के मंत्री राजकुमार सिंह, अजय सिंह, कमलेश मल्ल, उपेंद्र सिंह, राजेश मल्ल आदि ने भी संबोधित कर एकजुटता पर बल दिया। संचालन शिक्षक रामप्यारे सिंह ने किया।
इस दौरान लालबाबू सिंह, अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप मल्ल उर्फ मुन्ना, वीरेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुभाष सिंह, उमेश सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, ध्रुव सिंह, एडवोकेट देवेंद्र प्रताप मल्ल, ग्राम प्रधान दिग्विजय सिंह, लकी सिंह, प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, सुमित मल्ल आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here