अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से गोवंशीय पशुओं में फैल रहे लम्पी स्कीन डिजीज (एलएसडी) के रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में एलएसडी बीमारी का संक्रमण नहीं पाया गया है, परंतु एहतियात के तौर पर नगर क्षेत्र से पांच किलो मीटर की परिधि में पड़ने वाले समस्त ग्रामों एवं गौशालाओं में संरक्षित गोवंश का टीकाकरण प्रथम चरण में किया जायेगा।इस अवसर पर डॉ दिनेश कुमार, डॉ रमेश, डॉ बीएल यादव, डॉ जगदीश, राजेश यादव, राम तीरथ यादव, विनीत कुमार सिंह एवं अन्य पशुपालन कार्मिक उपस्थित रहे।