अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर,आजमगढ़। जनपद के रेशमी नगरी मुबारकपुर में डेंगू के प्रकोप से सैकड़ों लोग बीमार। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में कर रही है भ्रमण। कस्बा मुबारकपुर के मुहल्ला हैदराबाद, पूरा रानी, पूरा सोफी समेत कस्बे के तमाम मुहल्लो मे डेंगू की बीमारी से लगभग हर घर ग्रस्त है।बीमार लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में न दवा है और नहीं उपयुक्त उपचार, इसलिए लोग प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करा रहे हैं। इतना ही नहीं नगर की साफ सफाई का भी बुराहाल है। लोगों ने सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि गम्भीर बीमारी के प्रकोप को फैलता हुए देखतेही नगर के सफाई कर्मचारी अब सफाई के कार्य में लगे हुए हैं। आपको बताते चलें कि मुबारकपुर कस्बा पिछले वर्ष डायरिया के प्रकोप को भी झेल चुका है। इससे कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी थी। तेजी से फैल रहे डेंगू के प्रकोप को लेकर कस्बे के लोग चिंतित हैं। वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में दवा की कोई कमी नहीं है और न ही चिकित्सकों की। स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें गठित की गई है,जो लगातार पूरे इलाके में जांच परीक्षण के लिए भ्रमण कर रही है। उन्होंने बताया कि सैकड़ों से ऊपर लोग डेंगू से ग्रस्त हैं। लोगों में दवा भी वितरण किया जा रहा है।