नाले के ऊपर ही धरने पर बैठे संदीप वर्मा

0
75

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी .नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में नाले सफाई को लेकर दिया था प्रस्ताव पर नही हुई सफाई तो नाले पर ही धरने पर बैठे संदीप वर्मा पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ सभासद प्रतिनिधि बैठे धरने पर ईदगाह सभासद सर्वेश वर्मा के बड़े भाई है प्रतिनिधि संदीप वर्मा को इस समस्या का आभास पहले से ही था जिसको लेकर उन्होंने 27 अगस्त 2022 को बोर्ड बैठक में नाले की सफाई को लेकर प्रस्ताव दिया था जिस पर नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया गत दिनों भारी बारिश के कारण पूरा मोहल्ला हुआ जल मग्न जिस पर सभासद ईदगाह द्वारा पुनः नगर पालिका परिषद लखीमपुर से अनुरोध करने के बावजूद नगर पालिका द्वारा सफाई नहीं कराई गई जिस पर ईदगाह सभासद नाराज हुए और मोहल्ले से निकलने वाले नाले के ऊपर ही धरने पर बैठ गए धरने की बात सुन प्रशासन जागा और प्रशासन ने आनन.फानन में कर्मचारियों को भेजकर सफाई शुरुआत शुरू कराई यह भी बताते चलें सफाई कर्मचारियों के साथ में खुद भी सभासद ईदगाह प्रतिनिधि संदीप वर्मा सफाई करते नजर आए। इनके कार्य को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो कि जनहित को देखते हुए उनकी समस्याओं को उनके बीच जाकर समझने की कोशिश करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here