आयुष्मान कार्ड योजना के 4 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य-अमृत जन सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
732

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो मा0 प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशन मंे शुरू की गयी आयुष्मान कार्ड योजना के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, डाॅ0 आर0एस0 ठाकुार मुख्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें। इस दौरान आयुष्मान कार्ड योजना के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों द्वारा केक काटा गया। इस दौरान मुख्य अतिथि, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयुष्मान योजना के माध्यम से इलाज कराये हुयें लाभार्थियों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया जिसमें सुदामा जायसवाल, मनीष, रामविलास, संजय आदि को सम्मानित किया गया तथा आयुष्मान योजना के अन्तर्गत निजी चिकित्सालय श्रेया हास्पिटल, आदित्य हास्पिटल, साई हास्पिटल एवं सरकारी चिकित्सालय के अन्तर्गत सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र केकराही, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी, म्योरपुर को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया। इस दौरान श्री अजीत चैबे भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वकांक्षी योजना है जिससे जनपद के गरीब असहाय आदिवासी समाज के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है यह योजना जब प्रारम्भ नहीं हुई थी तो समाज गरीब असहाय एंव आदिवासी समाज के लोग कर्ज लेकर अपनी जमीन को गिरवी रखकर अपने घर के लोगों का इलाज कराते थे और इलाज के दौरान लिये गये कर्ज को समय से न दे पाने के कारण उन्हें अपने जमीन को बेचना भी पड़ता था इस योजना के  प्रारम्भ हो जाने के कारण आज लोगों को बेहतर मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध हो रही है जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का समाना नहीं करना पड़ रहा है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से गरीब असहाय परिवार के लोगों को प्रति वर्ष 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रहीं है इस योजना से इलाज करने हेतु जनपद के कई प्राइवेट चिकित्सालयों को भी नामित किया गया है जिनके द्वारा आयुष्मान कार्ड के लाभर्थियों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है उन्होने कहा कि जनपद में 9 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए जनपद में 30 सितम्बर तक कैम्प लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहें है। उन्होनें आयुष्मान कार्ड बनाने में सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों व अन्य कर्मचारी के कार्यो की सराहना की और कहा कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत बनाये जाने वाले कार्ड के कार्यो में और तेजी लायी जाये जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़कर मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकें। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मंशा के अनुरूप आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त और बेहतर चिकित्सा सुविधा नामित प्राइवेट चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जाये और उन्हें किसी प्रकार की समस्या न होने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जायें। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी  विशाल सिंह, डी0सी0एन0आर0एल0एम0  ए0के0 जौहरी, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here