अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज द्वारा मऊ सरैया (निकट अशोक नगर) डेगू प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण किया तथा डेंगू के मरीजो से मिले, तथा उनको डेंगू की रोकथाम एवं सावधानियों के सम्बन्ध में बताया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नानक सरन ने छिडकाव करने वाली टीमों को निर्देशित किया कि इस क्षेत्र में लगातार छिडकाव किया जाय, साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि डेगू प्रभावित मरीजो एवं उनके आस-पास के घरों तथा सार्वजनिक स्थानो पर डेगू से बचाव एवं सावधानियों से सम्बन्धित जनजागरूकता हेतु पर्चा चिपकाया जाए ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसके पश्चात केन्ट हास्पिटल का निरीक्षण किया तथा वहाँ पर भर्ती डेंगू प्रभावित मरीजो से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी प्राप्त किया । केन्ट हास्पिटल को दवाईयाँ भी उपलब्ध कराने हेतु नोडल अधिकारी को आदेशित किया । केन्ट हास्पिटल के अधीक्षक डा0 सिद्धार्थ पाण्डेय ने इस क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से एक हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने की मांग की । जिस पर उचित कार्यवाही करने का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आश्वासन दिया । निरीक्षण के समय प्रभारी संक्रामक रोग नियंत्रण इकाई डा0 संजय बरनवाल भी उपस्थित रहे ।