अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। बर्तन के कारोबार में की जा रही हेरा फेरी के शक में कस्बे के एक बड़े बर्तन व्यापारी के यहां संबंधित विभाग के अधिकारियों ने दल बल के साथ पहुंचकर उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की । कस्बे में विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी से सभी व्यापारियों में हड़कंप जैसी स्थिति देखी गई और कई व्यापारी तो अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से भाग खड़े हुए। अधिकारियों द्वारा बर्तन व्यापारी के कई ठिकानों पर की गई छापेमारी में बर्तन खरीद संबंधी दस्तावेज खंडालकर वहां मौजूद स्टॉक का मिलान किया गया, जिसमें बड़ी हेराफेरी भी उजागर हुई है । यह कार्रवाई मंगलवार को देर रात तक चलती रही। मामला कोतवाली तालबेहट क्षेत्र मम्मू वर्तन व्यापारी की दुकान का है।
मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी चोरी की शिकायत पर झांसी विजीलेंस टीम ने अधिकारियों ने तालबेहट नगर की एक बर्तन थोक दुकानदार के आवास व शोरूम पर छापा मारा, जहां दोपहर से देर रात्रि तक कार्यवाही की जा रही थी। बताया गया है कि झांसी विजीलेंस टीम केे अफसरों ने पुलिस बल के साथ नगर के मुय मार्ग बस स्टेण्ड के समीप स्थित एक प्रसिद्व बर्तन व्यवसाई की दो दुकानों पर मंगलवार की दोपहर पहुंचे। जहां से टीम पहले व्यापारी के आवास पर गई। जहां उन्होनें बर्तनों की खरीद बिक्री के बिल बाऊचर मांगे। इसकेे बाद टीम ने शोरूम का लेपटॉप व दस्तावेज कब्जे में लिए। इसके बाद शोरूम में मौजूद बर्तनों की तौल कराई। देर रात्रि तक विजीलेंस टीम के अधिकारी दुकान के दस्तावेज व माल का हिसाब किताब मिलाते रहे। इस मामले में विभागीय अधिकारी संजय शर्मा से दूरभाष पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि व्यापारी द्वारा कस्टमर को ओरिजिनल बिल नहीं दिया गया था। दुकानदार द्वारा फर्जी बिल जारी किया गया था जिसकी शिकायत कस्टमर ने आईजीआरएस पोर्टल पर की थी । शिकायत के बाद देर रात तक जांच की कार्यवाही चली और बिना के काफी माल भी पकड़ा गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करीब 40 लाख के टर्नओवर वाला छोटा व्यापारी है इसलिए हेराफेरी का थोड़ा ही माल बरामद हुआ है। इसलिए इसकी एफआईआर नहीं कराई जाएगी पेनल्टी लगाई जाएगी हालांकि माल को सीज कर दिया गया है। इसके बाद भी जांच की जाएगी और जो भी तथ्य उजागर होंगे उसी के तहत कार्यावाही की जाएगी।