अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। बरसात का दौर जारी हाल यह रहा कि दिन भर बारिश हुई। कभी झमाझम तो कभी हल्की बरसात का दौर बुधवार रात से शुक्रवार रात तक जारी रहा। इससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
सड़कों पर आवागमन न के बराबर रहा। ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में जगह-जगह जलभराव हो गया। अमानीगंज ब्लॉक के एक गांव में बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई।भारी वर्षा से सब्जी की फसल को नुकसान और धान की फसल को फायदा हुआ। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम से शुक्रवार शाम तक वर्षा हुई। तीन दिन तक आसमान में काले घने बादल छाए रहेंगे व अच्छी बारिश होने की संभावना है।बारिश से शहर के बस स्टेशन, उप निदेशक पंचायत कार्यालय के सामने, देवकाली, बिरला धर्मशाला अयोध्या के सामने मुख्य मार्ग पर, हनुमान गढ़ी जाने वाले मार्ग, पुलिस लाइन स्थित सीओ व एसपी ग्रामीण आवास समेत अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया। जिसके चलते लोगों को आने जाने में असुविधा हुई। मुख्य मार्ग समेत अनेक कॉलोनियों में भी जगह-जगह जलभराव हो गया। अयोध्या में जगह-जगह अंडरग्राउंड विद्युतीकरण कार्य के चलते खोदी गई सड़कों के चलते कीचड़ हो गया। ग्रामीण क्षेत्र रूदौली में रुक रुक कर झमाझम वर्षा होने के बाद किसानों के चेहरे पर स्पष्ट रूप से मुस्कान नजर आ रही है अनुभवी किसानों का कहना है कि रुक रुक कर झमाझम वर्षा होने के बाद फसलों को नुकसान कम फायदा ज्यादा मिलेगा फिलहाल पानी के अभाव में कई दिनों से सूख रही धान की फसल को बहुत बड़ी राहत मिली है क्षेत्र में जिन किसानों ने गन्ना की बुवाई किया है पानी के अभाव में गन्ना की बढ़वार रुक गई थी पानी के अभाव में तमाम रोग भी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे जागरूक किसानों का मानना है कि झमाझम वर्षा न होती तो फसल उत्पादन पर बहुत बड़ा विपरीत असर पड़ता सच्चाई के धरातल पर देखा जाए तो भारी वर्षा होने के बाद गांव के तालाब पानी से भरने लगे हैं फिलहाल अच्छी वर्षा भारी ,वर्षा हुई तो तालाब भरने लगे हैं जिसका सीधा असर जल स्तर बढ़ने लगा है किसानों का मानना है कि अब तक जो वर्षा हुई है जरूरत के अनुसार अभी भी कम है
नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को आर्थिक मदद दिए जाने की जरूरत है क्षेत्र के किसान खुलेआम कह रहे हैं किसान सूखा की मार से कराह रहा था महंगाई के इस दौर में खेतों की सिंचाई करना किसानों को बहुत महंगा पड़ रहा था जिन किसानों के खेतों की सिंचाई नहरों से होती है उनकी फसल तो हरी भरी नजर आ रही है ।
Also read