अवधनामा संवाददाता
बेलहरा बाराबंकी। स्थानीय कस्बे के बाबा साहब चौराहे पर लगा एटीएम शोपीस बना हुआ है। एटीएम बंद रहने और पैसा न होने के साथ ही एटीएम के बाहर फैली गन्दगी से ग्राहकों में काफी रोष व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने शीघ्र एटीएम सुचारू करने तथा साफ सफाई की व्यवस्था ठीक कराने की माँग की है।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत बेलहरा के बाबा साहब चौराहे पर यूनियन बैंक द्वारा एक एटीएम लगाया गया है जो शो पीस बना हुआ है। क्षेत्र की एक बड़ी आबादी के बीच सिर्फ एक ही एटीएम है वो भी अक्सर बंद रहता है या तो उसमें पैसे ही नही होते। उससे बड़ी बात यह है कि एटीएम के बाहर गोबर पड़ा हुआ है जो साफ दर्शाता है कि यहाँ भी आवरह पशुओं का कब्ज़ा है। गंदगी देखकर अंदाजा होता है कि यहां पर न तो सफाई व्यवस्था ठीक है और न ही किसी गार्ड की तैनाती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी बैंक प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं दूसरी ओर यूनियन बैंक द्वारा लगाए गए इस एटीएम में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध नहीं रहती है। दूरदराज से पैसा निकालने के लिए आने वाले ग्राहकों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। कस्बे में मात्र एक ही एटीएम हैं, मगर वो भी शो पीस बना रहता है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने शीघ्र खराब एटीएम को ठीक कराने और सफाई व्यवस्था बेहतर कराने की मांग की है।
Also read