Tuesday, August 12, 2025
spot_img
HomeMarqueeएनटीपीसी कार्यपालक संघ विंध्याचल द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया अभियंता दिवस

एनटीपीसी कार्यपालक संघ विंध्याचल द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया अभियंता दिवस

 

अवधनामा संवाददाता 

सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी विंध्याचल में डॉ. मोक्षगुंडम विस्वेश्वरैया जी के जन्मदिवस को एनटीपीसी कार्यपालक संघ विंध्याचल (नीव) द्वारा प्रशासनिक भवन परिसर के प्रथम तल सभागार में अभियंता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात एनटीपीसी गीत गाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रवत सुंदराय, स्टेशन प्रमुख(महान इनर्जन लिमिटेड), कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि  नमिता तिवारी, उप निदेशक (औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) सतना एवं परियोजना प्रमुख (विंध्याचल)  सुभाष चन्द्र नायक को शॉल एवं पुष्पगुच्छ द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि  प्रवत सुंदराय, स्टेशन प्रमुख(महान इनर्जन लिमिटेड), विशिष्ट अतिथि श्रीमती नमिता तिवारी, उप निदेशक (औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) सतना, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल)  सुभाषचन्द्र नायक एवं अन्य महाप्रबंधकगण ने केक काटकर अपनी खुशी व्यक्त किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री उमेश कुमार, अध्यक्ष कार्यपालक संघ (एनटीपीसी विंध्यचाल) द्वारा स्वागत भाषण के साथ उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया । ततपश्चात डॉ. मोक्षगुंडम विस्वेश्वरैया जी के जीवन पर आधारित वीडियो प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर  महावीर यादव नें स्विचयार्ड में आरएंड एम, इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी,  बलजीत सिंह,  हिमांशु सरदेश पाण्डेय नें आपरेशनल  एक्सिलेन्स ऑफ एनटीपीसी विंध्यचाल, श्री अनुपम चौहान नें बेस्ट प्रेक्टिस एंड न्यू इनिसिएटिव इन टीएमडी,  रणदीप यादव नें  बेस्ट प्रेक्टिस ऑफ कोल हैंडिलिंग प्लांट विषयों पर दक्षतापूर्ण आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी । जिनकी विशिष्ट अतिथियों द्वारा काफी सराहना की गई। इसके उपरांत महाप्रबंधक (मेकेनिकल मेंटीनेंस)  राजेश भारद्वाज द्वारा अभियंता दिवस पर सबको बधाई देते हुये इस उपलक्ष्य पर अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल)  सुभाष चंद्र नायक नें अपने उद्बोधन में सभागार में उपस्थितजनों को अभियंता दिवस की हार्दिक बधाई दी और उन्होनें सभी अभियंताओं को अपने कार्यक्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया।
तदोपरांत श्रीमती नमिता तिवारी उप निदेशक (औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) सतना ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया और उन्होने अपने भाषण में प्लांट सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से संबन्धित विषयों पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रवत सुंदराय, स्टेशन प्रमुख(महान इनर्जन लिमिटेड) नें सभी उपस्थितजनों को संबोधित करते हुये अपने एनटीपीसी में अपने बिताए हुए कार्यकाल को साझा किया साथ ही पावर सेक्टर में विगत वर्षो में हुये तकनीकी बदलावों से देश में ओद्योगिक क्रांति लाने के लिए सभी को बधाई का पात्र बताया। आपने अभियांत्रिकी से संबन्धित विभिन्न विषयों पर भी विचार प्रकट किए ।
कार्यक्रम के दौरान  प्रस्तुति देने वाले अभियन्ताओं एवं  सुदीप सोनी,  राघवेंद्र सिंह दोहरे एवं  अक्षय महाजन को युवा अभियंता 2022 सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि  प्रवत सुंदराय, स्टेशन प्रमुख(महान इनर्जन लिमिटेड), विशिष्ट अतिथि  नमिता तिवारी एवं कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) का भी अभिननंदन किया गया।
इस अवसर पर नीव के महासचिव  अशोक कुमार यादव सहित नीव के अन्य सभी पदाधिकारीगण, एनटीपीसी विंध्याचल के महाप्रबंधकगण, सभी विभगाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अभियंता जन उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का समापन महासचिव श्री अशोक कुमार यादव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ एवं कार्यक्रम का सफल संचालन उप महाप्रबंधक (आई टी)  आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular