बहन बहनोई का आपसी विवाद समझाने गए साले पर जीजा ने चाकुओं से किया हमला

0
121

 

अवधनामा संवाददाता 

ललितपुर। घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति के बहन और बहनोई के बीच काफी कहासुनी के बाद आक्रोशित बहनोई ने बहन को घर में ही दबोच कर उसके साथ लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया । तो यह नजारा देखकर भाई जब अपनी बहन के बचाव में पहुंचा,  तब आक्रोशित बहनोई ने अपने साले पर चाकू लेकर हमला कर दिया । बहनोई द्वारा अचानक किए गए चाकू से हमले में साला गंभीर रूप से घायल हो गया उसे तीन जगह चाकू लगे। जिसके बाद शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए और गंभीर रूप से घायल साले को जिला चिकित्सालय में परिजनों की मदद से इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । बताया गया है कि बहन बहनोई और साले का परिवार एक ही कॉलोनी में अलग-अलग फ्लैट में निवास करते हैं।
                 प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आरएमबी कॉलेज के पास  इंदिरा आवासीय कॉलोनी में रहने बाले 22 बर्षीय राजा बाल्मीकि पुत्र महेश वाल्मीकि की बहिन उसी कालौनी के अलग फ्लैट में रहने बाले
राहुल बाल्मीकि को व्याही हुई है। इस नाते राजेश उसका बहनोई है जो कि मूल निवासी थाना जखोरा के अंतर्गत ग्राम कोटरा का रहने बाला है। बताया गया है कि सोमबार की देर शाम राजा बाल्मीकि की बहन और बहनोई राहुल के बीच किसी बात को लेकर घरेलू विवाद उत्पन्न हो गया था। जिसके चलते दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई और आक्रोशित बहनोई राहुल ने बहन को घर में ही दबोच कर उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से बेतहाशा मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद लाठी-डंडों से पिटती हुई उसकी बहन बचाव के लिए चिल्लाई, तब पास में ही रह रहे उसका भाई राजा जब उसे बचाने के लिए उसके घर पर पहुंचा, तब आक्रोशित बहनोई राहुल ले उस पर भी सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। बहनोई द्वारा अचानक किए गए हमले में उसके शरीर पर चाकू तीन जगह लगा जिसके निशान शरीर पर स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और बीच बचाव करते हुए परिजनों की मदद से राजा बाल्मीकि को तत्काल जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया । जहां पर तैनात डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई थी जबकि जिला चिकित्सालय में पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची थी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here